souham

Exclusive: जब सोहम की फोटो देख डर गईं थीं रीमा कागती, चौंकाने में आता है मजा, 13 करोड़ी ‘तुम्बाड’ के सीक्वल की तैयारी


मुंबई. फिल्मी दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं, जो अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रहे हैं. इन कलाकारों का काम ही उनकी पहचान बनता जा रहा है. ऐसे ही एक कलाकार हैं राजस्थान के रहने वाले सोहम शाह (Sohum Shah). ‘गुलाब गैंग’, ‘महारानी’, दि बिग बुल’, ‘शिप ऑफ थिसिस’, ‘तुम्बाड’ जैसी फिल्मों के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके सोहम हाल ही सोनाक्षी सिन्हा स्टारर सीरीज ‘दहाड़’ में नजर आए. इंस्पेक्टर कैलाश परागी के किरदार में दिखे सोहम ने हाल ही न्यूज18 हिंदी से खास बातचीत की.

‘दहाड़’ की कहानी पर काफी पहले काम शुरू हुआ था. लेकिन फिल्म को लॉकडाउन के कारण रोकना पड़ गया था. इसे लेकर सोहम ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सभी अपने घर चले गए थे और वे भी राजस्थान में अपने घर हनुमानगढ़ परिवार के साथ रह रहे थे. इस दौरान उनकी मां ने उन्हें खूब पराठे और मिठाईयां खिलाईं. इसका नतीजा यह हुआ कि उन्होंने अपना वजन काफी बढ़ा लिया. जब ‘दहाड़’ पर फिर से काम शुरू हुआ तो सभी सितारों के फोटो मंगवाए गए. सोहम का कहना था, ‘मैंने भी अपना फोटो भेजा था. मेरा वजनी लुक देखकर निर्देशक रीमा कागती डर गईं थीं. उन्होंने मुझसे तुरंत वजन कम करने के लिए कहा. मैं उस वक्त ‘महारानी’ भी कर रहा था, जिसमें मेरा किरदार हेल्दी था. ऐसे में मैंने 10 से 15 दिन में अपना वजन काफी कम किया ताकि पुलिस वाले के किरदार में फिट बैठ सकूं.’

दर्शकों को चौंकाने में आता है मजा
सोहम शाह ने कॅरियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं और हर बार उन्होंने अपने किरदारों से दर्शकों को चौंकाया है. इस बारे में उनका कहना है, ‘जब दर्शक मुझे पहचान नहीं पाते और देखकर कहते हैं अरे! ये तो ‘तुम्बाड’ वाला एक्टर है या फिर अरे! ये तो ‘महारानी’ में था… ये मुझे कलाकार के तौर पर बहुत खुशी देता है. मुझे दर्शकों को अपने अपने किरदार से चौंकाने में मजा आता है. हालांकि यह मेरे लिए थोड़ा नुकसानदायक भी है क्योंकि इस कारण मेरे पास काम कम आता है.’

(sohum shah/instagram)

Exclusive: ‘दहाड़’ एक्टर विजय यूं बने ‘सीरियल किलर’, इंडस्ट्री में हुए 10 साल, जल्द करीना संग आएंगे नजर

कोई ‘तुम्बाड’ पर काम करने को नहीं था तैयार
सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी. यह पीरियड हॉरर फिल्म थी, जिसे राही अनिल बर्वे ने लिखा और निर्देशित किया था. खास बात यह है कि सिर्फ 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि इसने 13 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म को लेकर सोहम ने बताया, ‘इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर राही लंबे समय से काम कर रहे थे. उनके इस आइडिया पर कोई फिल्म नहीं बना रहा था. ऐसे में जब उन्होंने मुझे यह कहानी सुनाई तो मुझे काफी पसंद आई और इसे बनाने का निर्णय किया. ‘विनायक राव’ का किरदार काफी खास था. दर्शकों का फिल्म को प्यार मिला है और हम निश्चित तौर पर इसका दूसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं. लेकिन हम इसे लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.’

Tags: Entertainment Special, Interview, Sonakshi sinha



Source link