ms dhoni csk captain

DHONI ने चेपॉक पर अपने अंतिम मैच के दिए संकेत, कहा- मैं करियर के आखिरी दौर में, बहुत प्यार मिला लेकिन अब…


03

सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि और क्या बोलूं. बहुत कुछ कह चुका हूं. यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. चेपॉक में खेलना हमेशा अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि मैं कितने लंबे समय तक खेलू सकता हूं, इसके लिए आईपीएल में उतरना बहुत महत्वपूर्ण है. 2 साल बाद हम घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं. पूरा स्टेडियम भरा हुआ है. मालूम हो कि 23 और 24 मई को चेपॉक मैदान पर क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर का मुकाबला खेला जाना है. सीएसके की टीम यदि टेबल में टॉप-4 में रहती है, तो यह मैदान पर धोनी का अंतिम मैच भी हो सकता है. (AP)



Source link