रिया पांडे/दिल्ली. जब मन कुछ चटपटा और जायकेदार खाने का करे, तो याद आती है टेस्टी-सी भेलपूरी. लाई, टमाटर, प्याज और इमली की चटनी से बनी भेलपूरी का खट्टा-मीठा और चटपटा स्वाद इतना जबरदस्त लगता है कि मजा आ जाता है. भेलपूरी का चलन मुंबई के स्ट्रीट फूड स्टॉल्स से हुआ और अब यह पूरे देश में फेमस हो चुका है. आज हम आपको दिल्ली में मुंबई की भेलपूरी के स्वाद के बारे में बताएंगे जो कि 35 साल से दिल्लीवासियों को अपनी भेलपुरी का प्यार परोस रहे हैं.
साउथ एक्स मार्केट के अंदर ये दुकान बॉम्बे भेलपूरी के नाम से है. दुकान के संचालक सुधीर ने बताया कि यहां पर लोग दूर-दूर से भेलपूरी खाने आते हैं. यहां की भेलपूरी चटपटी और काफी टेस्टी होती है. यहां की सेव पूड़ी, भेलपूरी और झाल पूड़ी भी आपको इतनी स्वादिष्ट लगेगी कि आप यहां बार-बार आना चाहेंगे.
इनकी भेलपूरी की डिलीवरी ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाती है. अब इनकी भेलपूरी की कीमत 90 रुपए प्लेट से शुरू है. यह दुकान सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है. अगर आप साउथ एक्स घूमने आते हैं तो यहां की भेलपूरी जरूर ट्राई करें. साउथ एक्स के मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 के सामने ये दुकान आपको मिल जाएगी. आप चाहें तो बांबे भेलपूरी जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके गूगल मैप की भी सहायता ले सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 10:39 IST