CSK vs GT: Final में मिटेगा 763 दिन का सुपर सूखा? 16 साल में 14 बार हुआ ऐसा, 5 टीमें लगा चुकी हैं ‘चौका’

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 के फाइनल में बारिश ने डाला खलल
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और गुजरात टाइटंस की आज होगी टक्‍कर

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 में मेगा संडे की रात चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, गुजरात टाइटंस और करोड़ों फैंस को आसमानी आफत का सामना करना पड़ा. मैच में एक भी गेंद ना फेंकी जा सकी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में सोमवार को रिजर्व डे वाले फाइनल पर भी अगर बादलों ने पानी फेरा तो कई गुणा-भाग होंगे. ओवरों में कटौती की जाएगी. इस पर भी बात ना बनी तो सुपर ओवर का भी चांस परखा जाएगा, जो गुजरात और चेन्नई के लिए आखिरी रास्ता होगा अपने दमखम से चैंपियन बनने का. सोमवार को बारिश की वजह से फाइनल का फैसला अगर सुपर ओवर से हुआ तो आईपीएल में पिछले 763 दिन का सूखा भी खत्म हो जाएगा.

आईपीएल ने अपनी 16 साल की उम्र में कुल 14 बार सुपर ओवर मुकाबला देखा है. पहला सुपर ओवर जहां 23 अप्रैल 2009 को केपटाउन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रहा तो आखिरी सुपर ओवर 25 अप्रैल 2021 को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था.

फैंस को सुपर ओवर का परम रोमांच देखे हुए तब से 2 साल से ज्यादा का वक्‍त बीत चुका है. 2020 में कोरोना महामारी में आईपीएल का आयोजन यूएई में कराया गया था. यही वह साल था जब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 4 बार सुपर ओवर फेंके गए और हार-जीत का फैसला इसके जरिए हुआ.

IPL Final: हार्दिक पंड्या इतिहास रचने के करीब, लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने का बड़ा संयाेग, धोनी हो जाएंगे मायूस

आईपीएल की 5 टीमें सुपर ओवर खेलने का ‘चौका’ मार चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने ही अब तक 4 बार सुपर ओवर का सामना किया है. इसमें मुंबई व केकेआर ने सिर्फ एक और हैदराबाद ने दो मैच जीते. वहीं पंजाब और दिल्ली कैपिटल्‍स ने 3-3 मैच जीतने की हैट्रिक लगाई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 3 सुपर ओवर खेले हैं. आईपीएल इतिहास में हुए इन 14 सुपर ओवर मुकाबलों में 6 विदेशी जमीन पर हुए हैं. इनमें एक केपटाउन , 2 अबुधाबी में और 3 दुबई में फेंके गए.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Super Over

[ad_2]

Source link