China Coronavirus 1

Covid-19: कब तक दुनिया पर रहेगा कोरोना वायरस का साया, अभी और कितने वेरिएंट आने बाकी


नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की डेढ़ साल बाद फिर वापसी हुई है. ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 के चलते कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ब्लूमबर्ग ने दावा किया है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट के चलते चीन में हर रोज पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. चीन में कोविड की इस स्तर की वापसी होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि फिलहाल कोरोना के खात्मे की कोई संभावना नहीं दिख रही है.

भारत समेत कई देशों ने यह कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोग नियमों का पालन करें. कोरोना की इस तरह वापसी के बाद दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना कब तक रहेगा और अभी इसके और कितने वेरिएंट आ सकते हैं.

कब तक रहेगा कोरोना
कोरोना के खात्मे को लेकर अभी कोई डेडलाइन सामने नहीं आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने सितंबर में कहा था कि कोरोना अभी फिनिशिंग लाइन के करीब पहुंच गया है. हालांकि अब उनके बयान के कुछ ही महीने बाद चीन समेत कई देशों में कोरोना ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई यूरोपीय देश भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

कैसे तय होता है कोरोना के वेरिएंट का नाम
कोरोना एक RNA वायरस है और ये कुछ समय बाद वेरिएंट बदलता रहता है. इसी वेरिएंट की पहचान के लिए नामकरण की जरूरत होती है. मार्च 2020 से जून 2021 तक इसे देशों के हिसाब से जाना जा रहा था यानी कि जिस देश में जो वेरिएंट मिला वही उसका नाम होता था लेकिन जून 2021 में भारत में डेल्टा वेरिएंट का पता चला. इसी समय से WHO ने ग्रीक भाषा के अक्षरों का इस्तेमाल किया.
अब तक कितने वेरिएंट की हुई पहचान दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के 15 वेरिएंट सामने आ चुके हैं इसमें से 5 वेरिएंट सबसे खतरनाक साबित हुए हैं.

ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट बना परेशानी की वजह
कोरोना वायरस के कई वेरिएंट अब निष्क्रिय हो चुके हैं लेकिन ओमिक्रॉन के लगातार कई वेरिएंट सामने आ चुके हैं इसी के चलते मामलों में तेजी देखी जा रही है. फिलहाल नए मामले बढ़ने का मुख्य कारण ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 है.

अभी आ सकते हैं और कितने वेरिएंट
चीन ने पिछले दिनों बताया कि उसने देश में फिलहाल 130 वेरिएंट की पहचान की है. इनके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इसमें से अधिकांश वेरिएंट BA.5 और BF.7 से ही म्यूटेट हो रहे हैं.

नए वेरिएंट के बारे में क्या है एक्सपर्ट्स की राय
नए वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि भारत को नए वेरिएंट्स को लेकर ध्यान रखना होगा. क्लिनिकल साइंटिस्ट गगनदीप कांग के मुताबिक अभी दुनिया में जितने भी वेरिएंट हैं उनका व्यवहार कुछ नया और अलग नहीं है. चीन अगर सही समय पर डाटा शेयर करता है तो पूरी दुनिया को वेरिएंट से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. फिलहाल चीन में जो वेरिएंट है वो ज्यादा खतरनाक नहीं है.

Tags: Coronavirus, COVID 19, Omicron variant



Source link