नई दिल्ली. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी वाली फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) कल 23 दिसंबर यानी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल देखने को मिला. बता दें कि फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों को रुझाने में नाकाम साबित हुई. फिल्म देखने के बाद क्रिटिक्स और दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला. अब फिल्म को लेकर खबरें हैं कि यह ऑनलाइन लीक हो गई है. अगर ऐसा है तो रणवीर और फिल्म की टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
‘बॉलीवुडलाइफ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सर्कस’ भी पाइरेसी साइट्स का शिकार हो गई है और ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरुल्ज़ जैसी पाइरेसी साइड्टस पर एचडी प्रिंट में उपलब्ध है.
बड़े प्लानिंग के साथ हुई थी रिलीज
बता दें कि रोहित शेट्टी ने बड़ी प्लानिंग के साथ इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया था. मेकर्स को अनुमान रहा कि अगर फिल्म क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी तो फिल्म का जरूरत से ज्यादा फायदा मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो फेस्टिव वीकेंड है और दूसरा यह साल की आखिरी बॉलीवुड फिल्म भी है. ऐसे में इसकी कमाई में काफी मुनाफा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पहले ही दिन हुई ढेर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सर्कस’ अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर केवल 6-7 करोड़ ही कमा पाई है. ऊपर से फिल्म का पाइरेसी साइड्टस का शिकार होने से इसकी कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्कस ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से अब तक कुल 1.10 करोड़ की कमाई की थी. वहीं यह फिल्म देश भर में 3200 से अधिक स्क्रीनों और लगभग 10,000 शो में व्यापक रूप से रिलीज हुई है.
गौरतलब है कि ‘सर्कस’ एक बॉलीवुड पीरियड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया गया है जबकि फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और रोहित शेट्टी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Ranveer Singh, Rohit shetty
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 07:43 IST