Christmas Gift for Kids: बच्‍चों के सीक्रेट सेंटा बनकर इस तरह बांटें खुशियां, दें ये प्यार भरे तोहफे

[ad_1]

हाइलाइट्स

बच्‍चों के लिए बनें सीक्रेट सेंटा.
जरूरतमंद बच्‍चों को दें सरप्राइज गिफ्ट.

Gifts For Kids: क्रिसमस हर किसी के लिए साल का ऐसा खास समय होता है, जिसमें मस्‍ती, पार्टी, गिफ्ट और गेम्‍स होते हैं. हर बच्‍चा क्रिसमस को धूमधाम से सेलिब्रेट करना चाहता है. वह अपने आसपास एक ऐसी जादुई दुनिया बना लेता है, जिसमें वह सेंटा को रियल मानने लगता है. हर साल उससे गिफ्ट की आशा भी करता है. हालांकि, बच्‍चे पैरेंट्स से गिफ्ट की डिमांड करते हैं, लेकिन फिर भी उन्‍हें उनके सीक्रेट सेंटा का इंतजार रहता है. तो क्‍यों न इस साल बच्‍चों के सीक्रेट सेंटा बनें और उनके साथ खुशियां बांटें. बच्‍चों को ऐसा गिफ्ट दें जो उनके काम का हो और जिससे उन्‍हें कुछ सीखने को मिले. चलिए जानते हैं आप क्या-क्या तोहफे बच्चों को दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आपका बच्चा भी डर की वजह से बोलता है झूठ? इन 5 हरकतों से लगाएं पता

बच्‍चों को दें लेटर
हर बच्‍चा सेंटा को लेकर काफी इमोशनल होता है. बचपन से बच्‍चों को उनकी कहानियां सुनाई जाती हैं, जिस पर उन्‍हें यकीन होने लगता है. इस साल बच्‍चों के सीक्रेट सेंटा बनकर उन्‍हें प्‍यार भरा लेटर गिफ्ट में दे सकते हैं.

स्‍टॉकिंग्‍स में रखें सरप्राइज
क्रिसमस स्‍टॉकिंग्‍स जिन्हें बच्‍चे खुशी से लिविंग रूम में या अपने बिस्‍तर पर लटकाते हैं. बच्‍चों को उसे भरने में उतना ही मजा आता है, जितना ही गिफ्ट खोलने में भी आता है. तो क्‍यों न इस साल क्रिसमस स्‍टॉकिंग्‍स में आप गिफ्ट भरें और बच्‍चों को सरप्राइज दें. इसमें बच्‍चों की पसंद के छोटे-छोटे खिलौने, चॉकलेट, कलर और क्राफ्ट का सामान रख सकते हैं.

जरूरतमंद बच्‍चों को दें गिफ्ट्स
जरूरी नहीं कि क्रिसमस पर घर-परिवार के बच्‍चों को ही गिफ्ट दिया जाए. इस बार खुशियां ऐसे बच्‍चों के साथ भी बांटें जो हर साल सेंटा का इंतजार तो करते हैं, लेकिन उन्‍हें गिफ्ट नहीं मिलता. किसी अनाथ आश्रम या ऐसी जगह जाकर गिफ्ट बांटें जहां जरूरतमंद बच्‍चे हों. उन्‍हें गिफ्ट में बुक्‍स, चॉकलेट और स्‍टेशनरी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: अपने बच्चों को बचपन से ही बुलीइंग कल्चर के खिलाफ ऐसे मजबूत करें

बड़ों के साथ बांटें प्‍यार
-क्रिसमस प्‍यार भरा त्‍योहार है, जिसे हर उम्र के लोग मनाते हैं. क्‍यों न इस साल बच्‍चों के साथ बड़ों को भी गिफ्ट बांटें जाएं. घर के बुजुर्ग को उनकी पसंद की चीज गिफ्ट में दी जा सकती है. यकीन मानिए ये सरप्राइज उन्‍हें बेहद पसंद आएगा.

-क्रिसमस ऐसा त्‍योहार है जिसे सबके साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल सीक्रेट सेंटा बनकर लोगों के साथ खुशियां बांटें और इंज्‍वॉय करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Christmas, Life, Lifestyle, Merry Christmas, Parenting

[ad_2]

Source link