सुबोध कुमार गुप्ता
हजारीबाग. ईसाइयों के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस के अवसर पर झारखंड के हजारीबाग शहर का बाजार केक से पट गया है. बेकरी दुकानों पर एक दर्जन से अधिक तरह के केक उपलब्ध हैं जिनमें वनिला, पाइनएप्पल, बटरस्कॉच, रेड वेलवेट, चॉकलेट, रम फ्लेवर के केक आदि शामिल हैं. शहर के गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित भारत बेकरी के संचालक सुखदेव प्रसाद ने कहा कि क्रिसमस के अवसर पर दर्जनों प्रकार के केक बनाए गए हैं. कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष बाद इस बार क्रिसमस पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है.
सुखदेव प्रसाद ने बताया कि क्रिसमस के लिए उनकी शॉप में पांच क्विंटल मैदा सें दर्जनों प्रकार के केक बनाए गए हैं जिनकी बिक्री की जा रही है. उनके यहां 120 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक के केक उपलब्ध हैं. वनिला केक की कीमत प्रति पाउंड 160 रुपये, पाइनएप्पल केक 200 रुपये, बटरस्कॉच केक 250 रुपये, रेड वेलवेट केक 350 रुपये, चॉकलेट केक 275 रुपये, रम केक 250 रुपये है.
क्रिसमस के पहले से केक की डिमांड
वहीं, दुकान में केक खरीदने आई अनीमा तिर्की ने बताया कि क्रिसमस पर खास तौर पर केक काटने व खाने का रिवाज है. क्रिसमस में प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर खास वनिला केक कटिंग की जाती है जिसे सभी लोगों के बीच बांटा जाता है. कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल के क्रिसमस की रौनक फीकी रही थी, लेकिन इस बार लोग धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
वहीं, विनोद ने कहा कि क्रिसमस के पहले से घर में केक की डिमांड हो रही है. बच्चों की जिद पर वो यहां केक लेने आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Christmas, Hazaribagh news, Jharkhand news, Merry Christmas
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 19:50 IST