लालची प्रवृत्ति के लोगों के लिए: चाणक्य नीति के अनुसार, धन का लालच करने वाले लोगों को भी धन मांगने वाला दुश्मन नजर आता है. दरअसल, ऐसे व्यक्ति धन से अत्यधिक मोह रखते हैं और जीवन में सबसे ज्यादा प्रेम भी धन से ही करते हैं. वहीं, अगर कोई उनसे धन मांगता है, तो वो उसे अपना दुश्मन समझ बैठते हैं.