हाइलाइट्स
लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से बदोनी ने अर्धशतक जड़ा
चोट की वजह से नियमित कप्तान केएल राहुल इस मुकाबले में नहीं उतरे
नई दिल्ली. आयुष बदोनी (Ayush Badoni) और बारिश ने लखनऊ सुपरजायंट्स की लाज बचा ली. आईपीएल के 45वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (LSG v CSK) की टीमें आमने सामने थीं. लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी में आखिरी ओवर के दौरान बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और इसके बाद भी रूक-रूक कर बारिश होती रही जिससे मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और इसे रद्द घोषित कर दिया गया. इस मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक मिले.
दूसरी पारी में पांच ओवर का मैच शुरू होने का कटऑफ समय शाम 7:00 बजकर 28 मिनट था लेकिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण इसके आधा पहले ही अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इससे पहले बारिश के कारण टॉस आधे की देरी से हुआ था जबकि पारी की शुरुआत में 15 मिनट का विलंब हुआ था. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर हालांकि आयुष बदोनी ने 59 रन की नाबाद पारी खेल कर लखनऊ की लाज बचाई. उनकी पारी से टीम ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 7 विकेट पर 125 रन बनाए.
Krunal Pandya Golden Duck: क्रुणाल पंड्या कप्तानी डेब्यू मैच में फ्लॉप… लक्ष्मण- मार्करम की बराबरी की, नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
The cut-off time for #LSGvCSK is 07.28 PM IST.#TATAIPL https://t.co/UbU8Z3T7wn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, IPL 2023, KL Rahul, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 20:50 IST