321421588 4950936108342574 6364865117269003586 n 1

Auto Expo Special: KIA ने ली थी धमाकेदार एंट्री, 3 कारों से बदल दिया ऑटोमोबाइल मार्केट


हाइलाइट्स

किआ ने सेल्टॉस, सोनेट और कार्निवाल को किया था लॉन्च.
तीनों ही कारे अपने अपने सेगमेंट की पॉपुलर कारें हैं.
इंडिया में अब कंपनी अपने एक्सटेंशन के बारे में विचार कर रही है.

नई दिल्ली. ऑटो एक्सपो 2023 अब 12 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. दो साल बाद फिर हो रहे ऑटो एक्सपो में इस साल भी कार मैन्युफैक्चरर्स से बहुत उम्मीदें हैं. कई नई गाड़ियां लॉन्च और शोकेस होंगी. लेकिन इस दौरान 2020 में हुए ऑटो एक्सपो को याद करना भी बेहद जरूरी है. उसका कारण है 2020 के ऑटो एक्सपो में किआ कंपनी ने अपनी 3 ऐसी गाड़ियों को शोकेस किया जिन्होंने लॉन्च के साथ ही ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा दिया.

किआ ने अपनी सोनेट, सेल्टॉस और कार्निवाल को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया. इन तीनों गाड़ियों के लॉन्च होने के साथ ही लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया और इनकी जमकर बिक्री हुई. कोरोना काल होने के बाद भी किआ ने रिकॉर्ड सेल की. आइये जानें ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च हुई इन तीन गाड़ियों के बारे में.

3 इंजन के साथ आई सोनेट
18 सितंबर 2020 में किआ ने सोनेट को इंडियन मार्केट में उतारा. कार दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च की गई. किआ के समने बजट कॉम्पेक्ट एसयूवी मार्केट में अपनी पहचान बनाने की चुनौती थी लेकिन लोगों ने कार को पसंद किआ और इसे हाथों हाथ लिया गया. कंपनी ने सोनेट को 11 कलर ऑप्‍शन और 6 ट्रिम्स में लॉन्च किया था. इसके बाद किआ ने सोनेट को 2021 में एक अपडेट दिया और इसकी एक्स लाइन को लॉन्च किया गया.

सेल्टॉस ने दिलाई कामयाबी
किआ की सबसे पॉपुलर कारों में से एक सेल्टॉस ने कंपनी को इंडियन मार्केट में कामयाबी दिलवाई ये कहना गलत नहीं होगा. खासकर सेल्टॉस का एक्स लाइन वर्जन लोगों ने काफी पसंद किया. ये पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्‍शन में ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ लॉन्च किया गया. इसका डिजाइन और पेंट कॉम्बीनेशन काफी डिफरेंट था. इसमें मैट ग्रे पेंट का पैटर्न दिया गया. साथ ही 18 इंच के अलॉय व्हील इसे काफी ट्रेंडी बनाते हैं.

ये भी पढ़ेंः Auto Expo Special: 2016 में जब लगजरी लाइनअप और बजट 7 सीटर्स से बदल गया था मार्केट

कार्निवाल ने दी टक्कर
देश में इनोवा और अर्टिगा जैसी एमपीवी की धूम थी. ऐसे में किआ ने इसी सेगमेंट में कदम रख सभी को चौंका दिया. किआ ने प्रीमियम एमपीवी कार्निवाल को लॉन्च किया. इस कार की कीमत 24.95 लाख रुपये थी. इसके तीन वेरिएंट, तीन ही कलर ऑप्‍शन के साथ लॉन्च किए गए. कार के फीचर्स ग्लोबल मार्केट को कंपीट करने वाले थे और फैमिली कार के तौर पर लोगों को ये काफी पसंद आई. ये कहना गलत नहीं होगा कि कार्निवाल ने इनोवा के मार्केट को कुछ हद तक हिला दिया. अब 2023 में कार्निवाल का नया वर्जन आने की उम्मीद की जा रही है.

Tags: Auto Expo, Auto Expo 2020, Auto News, Car Bike News, Kia motors



Source link