देबाशीष बेहुरा
भुवनेश्वर. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी हुई है. खुफिया इनपुट के बद एसटीएफ ने ओडिशा में भी डेरा डाल लिया. यहां के बरगढ़ के सोहेला में कई जगहों पर दबिश दी गई. एक अधिकारी के मुताबिक बारगढ़ में कुछ संदिग्ध जानकारियों के आधार पर एक व्यक्ति से दो दिन तक पूछताछ की गई, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार ने कहा, “यूपी एसटीएफ की टीम ने कुछ सूचनाओं और खुफिया इनपुट के आधार पर बारगढ़ का दौरा किया और एक व्यक्ति से पूछताछ की. हमने नियमानुसार हर संभव सहयोग किया. टीम ने बारगढ़ में किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया.” उन्होंने कहा कि पांच सदस्यीय टीम 18 अप्रैल को बारगढ़ पहुंची और तलाशी के बाद गुरुवार को टीम रवाना हुई. हालांकि, ओडिशा पुलिस के डीजी ने बाद में एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी स्पेशल आर्म सर्विस ने भी भाग लिया.
गैंगस्टर गुड्डू के भटली के एक ड्राइवर से हैं संपर्क
डीजीपी सुनील बंसल ने कुमार से फोन पर बात की और यूपी एसटीएफ के दौरे पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम के संबंध में बारगढ़ जिले के भटली में एक व्यक्ति से पूछताछ की. उक्त व्यक्ति के कथित तौर पर गैंगस्टर गुड्डू के ड्राइवर के साथ संबंध हैं. पिछले हफ्ते कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गुड्डू मुस्लिम उर्फ ‘बमबाज’ गुड्डू को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, महाराष्ट्र पुलिस ने बाद में स्पष्ट किया कि ‘गिरफ्तार’ व्यक्ति एक होटल में वेटर था, न कि गुड्डू मुस्लिम.
अबू सलेम से भी जुड़ रहे तार
यह खबर ऐसे समय में आई है जब डॉन अबू सलेम भी अतीक के बेटे असद अहमद और सहयोगी गुलाम को कथित तौर पर पनाह देने और धन मुहैया कराने के मामले में एसटीएफ की जांच के घेरे में था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें sachhikhabar हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट sachhikhabar हिंदी|
Tags: Atiq Ahmed, Bhubaneswar news, Odisha news, UP news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 17:27 IST