Asian Games में टीम इंडिया हिस्सा लेगी या नहीं? जानिए BCCI ने क्या फैसला लिया

[ad_1]

हाइलाइट्स

एशियन गेम्स 2022 का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होगा
बीसीसीआई ने भारतीय टीम को भेजने को लेकर निर्णय लिया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस साल चीन के हांग्जो में होने वाले एशियन गेम्स में मेंस और वुमेंस दोनों क्रिकेट टीम को भेजने से इनकार कर दिया है. बीसीसीआई ने ये फैसला दोनों ही टीमों के व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए लिया है. एशियन गेम्स 2022 पिछले साल ही चीन में होने थे. लेकिन, चीन की जीरो कोविड पॉलिसी के तहत पिछले वर्ष इन खेलों का आयोजन नहीं हो सका था.एशियन गेम्स 23 सितंबर से 28 अक्टूबर तक होने हैं और टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट का आयोजन होना है.

एशियन गेम्स के लिए भारत के शेफ डी मिशन भूपेंदर बाजवा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई के भारतीय क्रिकेट टीम को चीन नहीं भेजने के पीछे की वजह बताई है. बाजवा ने इस बात की पुष्टि की है कि क्रिकेट छोड़कर भारत की करीब-करीब हर खेल भागीदारी होगी.

टीम इंडिया एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेगी
शेफ डी मिशन भूपेंदर बाजवा ने कहा, “एक खेल (क्रिकेट) को छोड़कर हमारे पास सभी खेलों में एंट्री आई है. उन्होंने ये कहा कि टीम व्यस्त रहेगी. हमने उन्हें तीन-चार ईमेल भेजे. लेकिन, जब हमें आयोजकों को एंट्री भेजनी की है कि भारत से कितने खिलाड़ी और टीम हिस्सा लेने वाली हैं, तो उन्होंने (बीसीसीआई) ने कहा कि वो नहीं जाएंगे.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को एंट्री भेजने की डेडलाइन से एक दिन पहले ही ओलंपिक संघ की तरफ से जानकारी मिली थी और पहले से ही भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल को फाइनल किया जा चुका था.

डेडलाइन से 1 दिन पहले जानकारी मिली
इस घटनाक्रम से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “हमें डेडलाइन से ठीक एक दिन पहले IOA से मेल मिला था. वहीं, बीसीसीआई महिला क्रिकेट के लिए एफटीपी पहले ही फाइनल कर चुका है. एशियन गेम्स के दौरान हमारी टीम उपलब्ध नहीं होगी. क्योंकि वे एक टूर्नामेंट में खेल रहे होंगे.

भारत में अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप होना है
फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत सितंबर-अक्टूबर में ही भारत को एशिया कप खेलना है. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करनी है. इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप भारत में खेला जाना है. वहीं, इसी अवधि में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से लिमिटेड ओवर सीरीज खेलना है.

IPL 2023: धोनी, विराट और रोहित को आधी रात को लगा बड़ा झटका, सचिन भी नहीं बचे, फैंस हुए परेशान

एक वायरल वीडियो और धोनी को मिला घातक खिलाड़ी, पियानो बजाने के साथ गाता है गाना, IPL में बना अबूझ पहेली

बीसीसीआई ने पहले भी टीम नहीं भेजी है
क्रिकेट 2010 और 2014 में एशियन गेम्स का हिस्सा रहा है. लेकिन, बीसीसीआई ने तब भी ना तो महिला और न ही मेंस टीम को इस टूर्नामेंट के लिए भेजा था. जकार्ता में 2018 में एशियन गेम्स से बाहर होने के बाद हांग्जो गेम्स में क्रिकेट की वापसी हुई है. एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम को नहीं भेजने का बीसीसीआई का फैसला ऐसे समय पर आया है, जब ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की कवायद चल रही है.

Tags: Asian Games 2022, BCCI, Team india

[ad_2]

Source link