नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे और उनके फैमिली लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. अनिल कपूर के दोस्त और एक्टर अनुपम खेर (Anupam Khe) और उनकी बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor ) ने कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ उन्हें जन्मदिन विश किया है.
सोनम कपूर ने पिता अनिल कपूर की अपने बेटे वायु को पकड़े हुए एक प्यारी तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन से कई तस्वीरों की एक रील बनाकर अपने डैड को बधाई दी.
सोनम ने लिखा प्यारा कैप्शन
सोनम ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “पूरी दुनिया में सबसे अच्छे पिता को जन्मदिन मुबारक हो. मैं आपसे प्यार करती हूं. आप सबसे महान और सर्वश्रेष्ठ हैं. आप जो कुछ भी हमारे लिए करते हैं, वह सबका आशीर्वाद होना चाहिए. लव यू डैडी.”
फोटो साभार इंस्टाग्राम @sonamkapoor
सोनम ने इसके साथ एक छोटी बच्ची के रूप में अपने बचपन की कई तस्वीरें भी साझा कीं. उनमें एक फोटो में छोटी सोनम अपने पिता के कंधों पर दिख रही हैं जबकि दूसरे ने वो और उनकी बहन रिया कपूर को बिस्तर पर अपने पिता के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.

फोटो साभार इंस्टाग्राम @sonamkapoor
अनुपम खेर ने भी बधाई
अनुपम खेर ने भी बेहद खास अंदाज में अनिल कपूर को बधाई दी. उन्होंने अनिल कपूर के साथ अपनी एक अनदेखी तस्वीर को शेयर करते हुए एक खास नोट लिखा है. फोटो में अनुपम ने अपनी पोस्ट में अनिल कपूर के संग अपना पहला अवार्ड लेने से लेकर सेट पर घूमने और वास्तविक जीवन में सबसे अच्छे दोस्त बनने तक की झलक दिखाई है.

फोटो साभार इंस्टाग्राम @anupampkher

फोटो साभार इंस्टाग्राम @anupampkher
अनुपम ने फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय डियरेस्ट डियरेस्ट अनिल कपूर. पता ही नहीं चला कब हम दोस्त बन गए , लेकिन मैं आभारी हूं कि हमने किया. साथ में हमारे पहले पुरस्कार से लेकर फनी, जिद्दी, दयालु, भावनात्मक, शांतचित्त होने तक, गुस्सा होने और अपशब्दों का उपयोग करने तक! हम इसे सहजता से करते हैं! क्योंकि दोस्ती ही तो होती है. आपका दिन शुभ हो मिस्टर कपूर! प्यार और प्रार्थना हमेशा! #फ्रेंड्स #फ्रेंडशिप (sic).’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil kapoor, Anupam kher, Entertainment news., Sonam kapoor
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 10:43 IST