हाइलाइट्स
आईपीएल 2023 ऑक्शन मे कुल 80 खिलाड़ी बिके
नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ियों में 29 विदेशी थे
आईपीएल नीलामी में 87 खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2023) के 16वें एडिशन के लिए कोच्चि में आयोजित खिलाड़ियों की नीलामी में कुल 80 खिलाड़ी बिके जिनमें 29 ओवरसीज के शमिल हैं. इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने 167 करोड़ रुपये खर्च किए. सभी 10 टीमें कुल 206.50 करोड़ बजट के साथ नीलामी में उतरी थीं. 87 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली था. नीलामी में कई खिलाड़ी मालामाल हुए. इस दौरान दो रिकॉर्ड भी कायम हुए. पहला रिकॉर्ड इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) ने बनाया वहीं दूसरा रिकॉर्ड विंडीज के विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के नाम रहा. नीलामी 6 घंटे और 10 मिनट तक चला.
सैम करेन को पंजाब किंग्स (Nicholas Pooran) ने 18. 50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. करेन आईपीएल के नीलामी इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के नाम था जिन्हें साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था. ऑस्ट्रेलिया के उदीयमान कैमरन ग्रीन (Cameron Green) दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. ग्रीन को हासिल करने के लिए मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ खर्च किए. सबसे ज्यादा रकम हासिल करने वाले खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर रहे. स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.
यह भी पढ़ें:पंजाब ने इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा, ऑलराउंडर पर जोर, Full Squad
IPL 2023 Auction: सबसे उम्रदराज खिलाड़ी को 40 की उम्र में मिली नई टीम, जानें हैट्रिक किंग को किसने खरीदा
निकोलस पूरन IPL इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बने
कैरेबियाई विकेटकीपर निकोलस पूरन को अपना बनाने के लिए लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 16.25 करोड़ का दांव लगाया. पूरन आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे विकेटकीपर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा था. तब ईशान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बने थे. पूरन ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था.
अनकैप्ड खिलाड़ियों में जम्मू कश्मीर के विव्रांत ने मचाई सनसनी
अनकैप्ड खिलाड़ियों में जम्मू कश्मीर के युवा ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा ने सभी को चौंका दिया. विव्रांत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये खर्च किए. यूपी के शिवम मावी अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगे रहे. उन्हें मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Nicholas Pooran, Sam Curran, Shivam mavi
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 06:00 IST