6 शुभ योग में अक्षय तृतीया आज, इस बार क्यों नहीं होगा विवाह? देखें सोना खरीदने का शुभ समय, चौघड़िया मुहूर्त

[ad_1]

हाइलाइट्स

आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है.
अक्षय तृतीया पर मांगलिक कार्यों के कारक ग्रह देव गुरु बृहस्पति अस्त हैं.
पूजा मुहूर्त सुबह 07:49 बजे से लेकर दोपहर 12:20 बजे तक.

आज 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. अक्षय तृतीया के दिन 6 शुभ योग बने हैं. अक्षय तृतीया पर स्वयं सिद्ध मुहूर्त होता है, पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण कोई भी शुभ कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है. इस दिन सोना, चांदी, वाहन, मकान, दुकान, प्लॉट आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर विवाह, गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन आदि जैसे मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं. लेकिन आज अक्षय तृतीया के दिन विवाह नहीं हो पाएगा. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया का चौघड़िया मुहूर्त, सोना खरीदने का सही समय और 6 शुभ योग.

अक्षय तृतीया पर इस बार नहीं होगा विवाह
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, आज अक्षय तृतीया पर मांगलिक कार्यों के कारक ग्रह देव गुरु बृहस्पति अस्त हैं. गुरु का मेष राशि में गोचर अस्तावस्था में है. गुरु का उदय 27 अप्रैल को होगा. गुरु के अस्त होने से मांगलिक कार्य नहीं होते हैं.

शास्तों के अनुसार विवाह में 10 प्रकार के दोषों की बात की गई है. इन सभी दोषों की निवृत्ति के लिए कन्या को चन्द्र बल, वर को सूर्य बल और दोनों को गुरु बल देखना अनिवार्य है. चूंकि देव गुरु बृहस्पति ही अस्त हैं, ऐसे में विवाह करना ठीक नहीं. अक्षय तृतीया स्वयं सिद्ध मुहूर्त है परंतु विवाह के लिए देव गुरु वृहस्पति का स्थान सर्वोपरि है.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद सकते सोना, 5 रुपए में चमक जाएगी किस्मत, धन-धान्य से भरेगा घर

6 शुभ योग में अक्षय तृतीया
त्रिपुष्कर योग: सुब​ह 05:49 बजे से लेकर सुबह 07:49 बजे तक
अमृत सिद्धि योग: सुबह 11:24 बजे से लेकर कल प्रात: 05:48 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 11:24 बजे से कल सुबह 05:48 बजे तक
रवि योग: सुबह 11:24 बजे से कल सुबह 05:48 बजे तक
आयुष्मान योग: आज प्रात:काल से लेकर सुबह 09:26 बजे तक
सौभाग्य योग: सुबह 09:26 बजे से रात तक

इन 6 योगों के कारण अक्षय तृतीया का दिन और भी महत्वपूर्ण हो गया है. आज इन शुभ योगों में किए गए कार्य सफल सिद्ध होंगे और आपको तीन गुना लाभ प्राप्त होगा. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए कार्य का 3 गुना फल मिलता है और पुण्य फल अक्षय रहता है.

अक्षय तृतीया 2023 सोना खरीदने का मुहूर्त
आज सुबह 07:49 बजे से लेकर 23 अप्रैल को सुबह 05:48 बजे तक

अक्षय तृतीया 2023 पूजा मुहूर्त
आज सुबह 07:49 बजे से लेकर दोपहर 12:20 बजे तक

अक्षय तृतीया 2023 दिन का चौघड़िया
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 07:27 एएम से 09:04 एएम
चर-सामान्य मुहूर्त: 12:20 पीएम से 01:58 पीएम
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 01:58 पीएम से 03:35 पीएम
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 03:35 पीएम से 05:13 पीएम

अक्षय तृतीया 2023 रात्रि का चौघड़िया
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 06:51 पीएम से 08:13 पीएम
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 09:35 पीएम से 10:57 पीएम
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 10:57 पीएम से 23 अप्रैल को 12:19 एएम
चर-सामान्य मुहूर्त: 23 अप्रैल को 12:19 एएम से 01:42 एएम
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 23 अप्रैल को 04:26 एएम से 05:48 एएम तक.

Tags: Akshaya Tritiya, Religion

[ad_2]

Source link