5 आसान तरीकों से करें हेलमेट की सफाई, मिनटों में रिमूव होगी गंदगी, दिखेगा नया और स्मेल फ्री

[ad_1]

Helmet Cleaning Tips: कार ड्राइव करते समय जहां सीट बेल्ट पहनना जरूरी होता है, वहीं टू व्हीलर चलाते वक्त लोग हेलमेट लगाना नहीं भूलते हैं. हालांकि, बार-बार पहनने से हेलमेट गंदा भी हो जाता है. इतना ही नहीं, कई दिनों तक हेलमेट का इस्तेमाल करने से ना सिर्फ इसके अंदर धूल-मिट्टी जम जाती है, बल्कि पसीने के कारण हेलमेट से स्मेल भी आने लगती है. हम आपको बताने जा रहे हैं हेलमेट के कुछ क्लीनिंग टिप्स, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से साफ और स्मेल फ्री बना सकते हैं.

01

शैंपू का इस्तेमाल करें: हेलमेट को क्लीन करने के लिए आप शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में शैंपू को हेलमेट के अंदर वाली पैडिंग पर अप्लाई करें. फिर इसे रब करते हुए साफ पानी से धो लें. इससे हेलमेट आसानी से साफ हो जाएगा. (Image-Canva)

02

बेकिंग सोडा यूज करें: बेकिंग सोडा की मदद से भी आप हेलमेट को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए हेलमेट को साफ पानी से धो लें. अब हेलमेट में बेकिंग सोडा डालकर छोड़ दें. कुछ देर बाद पानी डालकर हेलमेट को क्लीन कर लें. इससे हेलमेट की बदबू तुरंत गायब हो जाएगी. (Image-Canva)

03

माइल्ड सोप की मदद लें: हेलमेट को साफ करने के लिए माइल्ड सोप का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए हेलमेट पर माइल्ड सोप लगाकर धोएं. इससे हेलमेट साफ हो जाएगा. साथ ही हेलमेट की बदबू भी दूर हो जाएगी. (Image-Canva)

04

ब्लीच से साफ करें: ब्लीचिंग पाउडर की मदद से आप हेलमेट को स्मैल फ्री बना सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच ब्लीचिंग पाउडर में पानी डालकर घोल बनाएं. अब इस मिक्सचर से हेलमेट को साफ कर लें. इससे हेलमेट की गंदी स्मैल मिनटों में छूमंतर हो जाएगी. (Image-Canva)

05

किट से क्लीन करें: हेलमेट को क्लीन करने के लिए आप मार्किट से हेलमेट किट भी खरीद सकते हैं. हेलमेट किट से साफ करने पर आपका हेलमेट आसानी से चमक जाएगा. साथ ही हेलमेट की बदबू भी गायब हो जाएगी और हेलमेट बिल्कुल नया दिखने लगेगा. (Image-Canva) (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

[ad_2]

Source link