सुनील रजक/ शिवपुरी. मध्य प्रदेश राज्य महिला क्रिकेट एकेडमी शिवपुरी की खिलाड़ी अनुष्का शर्मा ने इंदौर में शानदार दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने उज्जैन के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली. अनुष्का ने यह रिकॉर्ड पारी MPCA द्वारा आयोजित जेएस आनंद सीनियर महिला इंटर डिविज़न टूर्नामेंट में खेलते हुए बनाई है. इंदौर में आयजित इस प्रतियोगिता में ग्वालियर डिविज़न से खेलते हुए अनुष्का ने उज्जैन के ख़िलाफ़ यह दोहरा शतक लगाया है. 50 ओवर के इस मैच में अंकिता ने 181 गेंदों का सामना करते हुए 38 चौके और एक छक्का लगाया.
अनुष्का के प्रदर्शन से उत्साहित मुख्य प्रशिक्षक अरुण सिंह ने बताया कि अभी और मौक़े आएंगे जहां यह महिला खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाएगी. इसी तरह का प्रदर्शन रहा और कोचिंग में अच्छी मेहनत की तो हमारी एकेडमी की खिलाड़ियों का भारतीय टीम में भी खेलना तय है. शिवपुरी में देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी का संचालन खेल परिसर में किया जाता है. यह एकेडमी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और महिला खिलाड़ी उनका लाभ भी ले रही हैं.
खेल अधिकारी के के खरे बताते है किअरुण सिंह क्रिकेट के एक्सपर्ट हैं. इनको स्पोर्ट्स बायोमेकेनिक्स का अच्छा ज्ञान है, जिसका लाभ इन महिला खिलाड़ियों को मिल रहा है. इसी प्रकार प्रशिक्षक और खिलाड़ी मेहनत करते रहे और विभाग द्वारा ऐसे ही सभी सुविधाएं मिलती रहीं तो एक दिन शिवपुरी से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ज़रूर निकलेगा. अनुष्का के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन सेशिवपुरी केखिलाड़ियों में खुशी की लहर है.
राज्य स्तरीय टीम में खेल रहीं एकेडमी की 12 खिलाड़ी
वर्तमान में एकेडमी की 24 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ी राज्य स्तरीय टीम में खेल रही हैं. साथ ही महिला आईपीएल में भी इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा रजिस्टर कराया गया था. अभी ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं तथा अगले आईपीएल में यह खेलती नजर आएंगी.
क्रिकेट के प्रति लड़कियों में रुचि बढ़ रही
शिवपुरी शहर के मध्य स्थित पोलोग्राउंड पर भरी दोपहरी में लड़कियां बॉलिंग करने के साथ ही चौके-छक्के लगा रही हैं. शिवपुरी में महिला क्रिकेट अकेडमी शुरू होने व महिला खिलाड़ियों की देश में पहचान को देखते हुए शहर के स्कूल व कॉलेज की छात्राएं अब खेल मैदान में जाकर क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket, Shivpuri News
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 14:33 IST