हाइलाइट्स
इशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
सूर्यकुमार यादव ने 66 रन की पारी खेली
नई दिल्ली. विकेटकीपर इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की शतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में 6 विकेट से मात दी. हाईस्कोरिंग मुकाबले में इशान और सूर्यकुमार ने गजब की बैटिंग की. दोनों ने 55 गेंदों पर तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मुंबई ने इसके साथ लगतार दूसरी बार 200 प्लस स्कोर चेज किया जबकि मोहाली में 200 प्लस रन चेज करने वाली पहली टीम भी बन गई. सूर्यकुमार यादव ने लगभग 213 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन उन्हें एक चीज का मलाल रह गया.
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘वास्तव में इस जीत से बहुत खुश हूं. लेकिन मुझे गेम को फिनिश करना चाहिए था. जब मैं क्रीज पर गया, उस समय एक पॉजिटिव माइंडसेट की जरूरत थी. और निश्चिततौर पर इशान को सपोर्ट करना था जो पहले से बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे. मैं इस तरह की स्थिति के लिए खुद के तैयार रखता हूं. बैटिंग के लिए जाते समय मेरा प्लान साफ था. मुझे इशान का साथ देना था और बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ गेम को आखिरी तक ले जाना था.’
यह भी पढ़ें:Who Is Akash Madhwal: कौन है आकाश मधवाल… मुंबई इंडियंस ने दिया डेब्यू का मौका, डेथ ओवर में मचाया धमाल
Krunal Pandya Golden Duck: क्रुणाल पंड्या कप्तानी डेब्यू मैच में फ्लॉप… लक्ष्मण- मार्करम की बराबरी की, नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने 66 रन की पारी खेली
सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 31 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इशान ने 29 गेंदों पर अपना पचासा जमाया. विकेटकीपर इशान ने 41 गेंदों पर 75 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 चौके शामिल थे. सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
‘मेरे पास पावर गेम नहीं है’
सूर्यकुमार यादव ने कहा,’ वास्तव में मेरे पास पावर गेम नहीं है. इशान के साथ विनिंग पार्टनरशिप कर वास्तव में बहुत खुश हूं.’ मुंबई इंडियंस की 9 मैचों में यह पांचवीं जीत है. 10 अंकों के साथ मुंबई की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स की यह 10 मैचों में पांचवीं हार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Ishan kishan, MI vs PBKS, Mumbai indians, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 06:00 IST