दिल्‍ली में BRS भवन बनकर तैयार, कल उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री केसीआर

[ad_1]

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrashekhar Rao) गुरुवार (4 मई) को बसंत विहार स्थित बीआरएस भवन का उद्घाटन करेंगे. मुख्‍यमंत्री, बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. पार्टी ने कहा है कि राजधानी दिल्‍ली में केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन से पार्टी के देशभर में विस्तार को गति मिलेगी. इस अवसर पर केसीआर, वेदोक्त रीति से पूजन कर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. बीआरएस भवन वास्तु के अनुरूप बना है. पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्‍ली में चार मंजिला बीआरएस भवन बनकर तैयार है. पिछले वर्ष इस पार्टी कार्यालय के निर्माण का काम शुरू किया गया था.

मुख्यमंत्री केसीआर ने राष्ट्रीय राजधानी में बीआरएस पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है. बसंत विहार स्थित कार्यालय में कांफ्रेंस हॉल और अन्य सुविधाएं होंगी. भवननिर्माण मंत्री प्रशांत रेड्डी और राज्य सभा सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार लगातार दिल्ली में इस भवन के निर्माण को पूरा कराने संबंधी कार्य का लगातार निरीक्षण करते रहे हैं. यह भवन बीआरपार्टी के काम काज को गति देगा. बीआरएस भवन ग्यारह हजार वर्ग फुट भूमि में बना है जिसमें प्रथम तल पर कांफ्रेस हॉल है. साथ ही बीआरएस अध्यक्ष का कार्यालय बना हुआ है.

Tags: CM KCR, K Chandrashekhar Rao, Telangana News, TRS, दिल्‍ली न्‍यूज

[ad_2]

Source link