घर आएं हैं स्पेशल मेहमान, ब्रेकफास्ट में सर्व करें बेक्ड पिज्जा पफ, देखें वीडियो रेसिपी

[ad_1]

हाइलाइट्स

मेहमानों को इंप्रेस करने के लिए आप ब्रेकफास्ट में बेक्ड पिज्जा पफ सर्व कर सकते हैं.
बेक्ड पिज्जा पफ की कम ऑयली रेसिपी फॉलो करके आप मिनटों में बेस्ट नाश्ता बना सकते हैं.

Baked Pizza Puff Video Recipe for Breakfast: दोस्तों को डिनर या ब्रेकफास्ट पर बुलाने के बाद लोग उनके सामने तरह-तरह की डिश परोसना पसंद करते हैं. लेकिन ब्रेकफास्ट में कई बार ये सोचना मुश्किल हो जाता है कि मेहमानों के सामने आखिर स्पेशल क्या सर्व किया जाये. तो आपकी इस मुश्किल को हम आसान किए देते हैं. बता दें कि आजकल पिज्जा खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है, खासकर बच्चों और युवाओं को. ऐसे में आप घर पर बेक्ड पिज्जा पफ (Baked pizza puff) की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.

बता दें कि बेक्ड पिज्जा पफ बनाना काफी आसान है और ये खाने में काफी स्वादिष्ट भी होता है. इतना ही नहीं इसको बनाने में समय और लागत भी बेहद कम लगती है. तो आप इस बार नाश्ते में बेक्ड पिज्जा पफ की रेसिपी ट्राई करें. बेक्ड पिज्जा पफ रेसेपी का वीडियो इंस्टाग्राम यूजर (@iamtarneet) के जरिये अपने अकाउंट पर शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें: Breakfast Recipe: सुबह में खाएं फ्राई रवा इडली, बिना सांभर के भी लगेगी लाजवाब, नहीं भूलेंगे इसका स्वाद

बेक्ड पिज्जा पफ बनाने की सामग्री
बेक्ड पिज्जा पफ डो के लिए 1/2 कप मैदा, 1/2 कप गेहूं का आटा, 2 बड़े चम्मच तेल, 1/2 छोटा चम्मच नमक, 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर, आवश्यकतानुसार पानी लें. साथ ही स्टफिंग के लिए 2 बड़े चम्मच तेल, 1 बारीक कटा हुआ प्याज, 1/2 कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, 1/4 कप उबले हुए मटर, 1/4 कप उबले हुए स्वीट कॉर्न, 4 बड़े चम्मच पिज़्ज़ा सॉस, 2 बड़े चम्मच केचप, 1 छोटा चम्मच अजवायन, 1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स, 1/2 कप मोज़ेरेला चीज़, नमक और काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार ले लें. आइए अब जानते हैं बेक्ड पिज्जा पफ बनाने की विधि.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle



[ad_2]

Source link