अमेरिका में टोरनेडो से भारी तबाही: तूफान के साथ गिरे ओले, 23 की मौत, कई लापता

[ad_1]

अमेरिका. अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी में बड़ी तबाही और जनहानि की खबर है. शुक्रवार की देर रात आए भयंकर बवंडर और तेज आंधी में यहां 23 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यहां मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है. इस इलाके में तेज बारिश के साथ गोल्फ बॉल जितने बड़े ओले गिरे हैं. टोरनेडो की वजह से तबाह हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. आंधी तेज बारिया से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है.

मिसिसिपी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने शनिवार को ट्विटर पर कहा कि कम से कम 23 लोगों की मौत के साथ दर्जनों लोग घायल हुए हैं. एजेंसी ने कहा कि चार अन्य के लापता होने की खबर है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टोरनेडो की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसकी वजह से मची तबाह में फैला मलबा 30 हजार फीट ऊपर तक उड़ा. मिसिसिपी के मेयर टेट रिव्ज ने बताया कि प्रभावित इलाके मे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सबसे ज्यादा तबाही मिसिसिपी के रोलिंग फॉर्क कस्बे में हुई है. आधे से ज्यादा कस्बा पूरी तरह से तबाह हो चुका है.

Mississippi Tornado, 23 people killed in Mississippi Tornado, devastation in America, America natural disaster, Tornado in southeastern state of Mississippi, Hail in America, America News, America News Today, America Latest News, Mississippi News, Mississippi News Today,अमेरिका में टोरनेडो से भारी तबाही: मिसिसिपी में बवंडर और तूफान ने ली 23 लोगों की जान, कई लापता,

अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी में भयंकर तूफान से 23 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए. (Photo AFP)

सर्द और गर्म हवा के टकराव से अक्सर आती है तबाही
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भयंकर आंधी तूफान के कारण 1.4 मिलियन से अधिक घरों और उद्योगों में बिजली नहीं थी. बिजली आगे बाधित न रहे इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, सर्दियों के महीनों में दक्षिणी अमेरिका में अक्सर खतरनाक तूफान आते रहते हैं, क्योंकि मैक्सिको की खाड़ी से गर्म, नम हवा ऊपर आती है और ठंडी हवा से टकराती है.

Mississippi Tornado, 23 people killed in Mississippi Tornado, devastation in America, America natural disaster, Tornado in southeastern state of Mississippi, Hail in America, America News, America News Today, America Latest News, Mississippi News, Mississippi News Today,अमेरिका में टोरनेडो से भारी तबाही: मिसिसिपी में बवंडर और तूफान ने ली 23 लोगों की जान, कई लापता,

टोरनेडो की वजह से तबाह हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. (AFP)

2011 में आए तूफान में हुई थी 161 की मौत
प्रभावित इलाकों में खाने के लिए खाना और पीने के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है. लापता लोगों की तलाश में भी प्रशासनिक टीमें जुटी हैं. शुक्रवार को आए टोरनेडो ने लोगों को 2011 के तूफान की याद दिलाई जिसमें 161 लोगों की मौत हो गई थी.

Tags: America News, Natural Disaster

[ad_2]

Source link