हैदराबाद. हैदराबाद के गोशामहल इलाके में शुक्रवार को सड़क धंस गई. भीड़भाड़ के समय इस तरह सड़क धंसने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें कि कई ठेलियां गड्डे में चली गईं. हादसे के वक्त बाजार लगा हुआ था जिसके चलते भीड़भाड़ थी. सड़क धंसते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, इस दौरान कई गाड़ियां और ठेले इस गड्ढे में गिर गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटनास्थल का एक वीडियो भी शेयर किया है.
#WATCH हैदराबाद के गोशामहल इलाके में एक सड़क धंसी। सड़क के नीचे जलभराव होने से सड़क धंसने की वजह बताई जा रही है।
पुलिस और GHMC के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/55bbSSCj3p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें sachhikhabar हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट sachhikhabar हिंदी|
Tags: Hyderabad, Road accident
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 21:48 IST