Ruturaj Gaikwad csk

हार्दिक पंड्या के पीछे पड़ा एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाला बैटर, कूट डाले 278 रन, विराट कोहली तक से आगे


05

ऋतुराज गायकवाड़ ने ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड की बात करें, तो वे 105 मैच में 36 की औसत से 3400 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाया है. 114 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वे टीम इंडिया की ओर से भी एक वनडे और 9 टी20 के मुकाबले खेल चुके हैं, पर यहां उनका खेल औसत ही रहा है. वे वनडे में 19 तो टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं. एक अर्धशतक जड़ा है. (AP)



Source link