Sooraj Pancholi Govinda Shiney Ahuja Court case

सूरज पंचोली ही नहीं, कोर्ट-कचहरी के चक्कर में डूबा इन 6 एक्टर्स का करियर, 2 एक्ट्रेस तो अब तक हैं फंसी


बॉलीवुड एक्टर्स पर स्डारडम सिर चढ़कर बोलता है. कुछ लोग इस संभाल कर चलते है, तो कोई इसे संभाल नहीं पाता है और स्टारडम की आड़ में गलत राह पकड़ लेता है या उसमें फंस जाता है. यहां हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी न किसी वजह से कानूनी पचड़े में फंसे और उनका करियर खत्म हो गया.

01

कानूनी पचड़े में फंसने वाले कई यंग और कई सीनियर कलाकार हैं. कुछ को कानून ने तो माफ कर दिया लेकिन कई लोगों के साथ अभी तक कोई काम करने को तैयार नहीं है. वे खाली बैठे हैं और रोजी-रोटी और लाइमलाइट में बने रहने के लिए कैसे भी काम कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram)

02

Govinda Court Case

इस क्रम में सबसे पहला नाम गोविंदा का है. गोविंदा एक जमाने बॉलीवुड के सबसे कमाऊ और बड़े एक्टर थे लेकिन उनका स्टारडम उन्हें ले डूबा. स्टारडम के नशे में उन्होंने एक शख्स से मारपीट की और उसके गलत व्यवहार किया. इसकी वजह से उनपर कोर्ट केस हुआ. इसके बाद उनका करियर खत्म होता चला गया. (फोटो साभारः Instagram)

03

Fardeen Khan Court Case

दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे और एक्टर फरदीन खान पर ड्रग्स केस चला. वह कोर्ट में चक्कर काटने लगे. फिल्ममेकर्स ने भी उनसे नाता तोड़ दिया और उनका करियर खत्म हो गया. (फोटो साभारः Instagram)

04

Sooraj Pancholi Court Case

सूरज पंचोली ने बॉलीवुड में डेब्यू किया ही था कि उन पर जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा. सालों तक इस पर केस चला. इस बीच वह एक भी फिल्म नहीं कर पाए. हालांकि उन्हें हाल में कोर्ट ने बरी कर दिया. (फोटो साभारः Instagram)

05

Jacqueline Farnadez Court Case

जैकलीन फर्नांडिज की गिनती बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस में होती हैं. वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं. पिछले 2-3 साल से कोर्ट के चक्कर काट रही हैं. इस दौरान उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली है. (फोटो साभारः Instagram)

06

Sanjay Dutt Court Case

संजय दत्त की झोली में अब कई फिल्में हैं. वह पिछले कई सालों लगातार फिल्में भी कर रहे हैं. लेकिन वह गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा चुके हैं. यहां तक जेल की हवा भी खा चुके हैं. (फोटो साभारः Instagram)

07

Shiney AHuja

शाइनी आहूजा का करियर पीक पर चल ही रहा था कि उनपर एक गंभीर आरोप लगा. उनके घर में काम करने वाली महिला ने शाइनी पर यौन शोषण का आरोप लगाया. इसके बाद उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ी. इसके बाद वह फिल्मों से बहुत हो गए. (फोटो साभारः Youtube Videograb)

08

Rhea Chakraborty Court Case

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने का आरोप लगा. उन्हें एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा. वह पिछले 3 साल से बाहर हैं लेकिन उनके पास कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है. (फोटो साभारः Instagram)



Source link