Bharatpur fraud case. राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर इलाके में स्थित मेवात इलाका ठगी की वारदातों के लिए देशभर में चर्चित हो चुका है. इस मेवात इलाके में आता है पूर्वी राजस्थान के बार्डर का भरतपुर जिला. भरतपुर जिले में ठगी की वारदातें इस कदर बढ़ चुकी है कि यहां की पुलिस परेशान हो चुकी है. यहां शातिर ठग झोपड़ियों में बैठकर सैंकड़ों मिल दूर बैठे रईसों को साइबर ठगी के जाल में फंसाते हैं. इस जिले में शायद ही कोई दिन ऐसा होता होगा जब दूसरे जिले या राज्य की पुलिस यहां ठगों की तलाश में दबिश ना देती हो. रिपोर्ट- दीपक पुरी
Source link
