chennai super kings ms dhoni 1

‘संन्यास’ से पहले धोनी का ‘मास्टर स्ट्रोक’, चुन लिया चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन में सभी टीमें अपना पूरा होमवर्क करके पहुंची थी. चेन्नई सुपर किंग्स के मास्टर माइंड महेंद्र सिंह धोनी की प्लानिंग भी यहां नजर आई. टीम के कप्तान जिनका अगले साल खेला जाने वाला आईपीएल शायद आखिरी टूर्नामेंट हो उन्होंने अपने उत्तराधिकारी चुन लिया. पिछले सीजन में रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन वो उसे निभा नहीं पाए.

आइपीएल के मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी टीम कोच्चि में पूरी योजना बनाकर पहुंची थी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शुरुआती नीलामी में बाजी मारते हुए मोटी रकम हासिल की. हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स और सैम करेन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए. चेन्नई की टीम जिस रणनीति के साथ नीलामी में पहुंची थी वो उसे सही तरीके से अमल में लाने में कामयाब हुई.

धोनी का मास्टर स्ट्रोक

चेन्नई सुपर किंग्स में जो भी फैसले होते हैं उसके पीछे कप्तान धोनी का हाथ जरूर होता है. टीम के बनाने और ट्रॉफी जितवाने में उनकी भूमिका कितनी है यह सभी जानते हैं. कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में धोनी की टीम भविष्य के कप्तान की तलाश में उतरी थी. पाकिस्तान में हालिया टेस्ट सीरीज में अपनी शानदार कप्तानी से उन्होंने सबका ध्यान खींचा. चेन्नई की टीम ने उनको 16.25 करोड़ की उंची बोली लगाकर टीम में शामिल किया.

चेन्नई को मिल गया अगला कप्तान

16 करोड़ से उंची बोली लगाकर स्टोक्स को चेन्नई की टीम ने अपने साथ जोड़ा. ये पैसे सिर्फ एक ऑलराउंडर को गेंदबाजी और बल्लेबाजी की काबिलियत के लिए नहीं दिए गए. स्टोक्स पर उतनी उंची बोली भविष्य में कप्तानी की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर खर्च किया गया है. यह बात सभी जानते हैं कि जडेजा कप्तानी नहीं संभाल पाए और धोनी इस सीजन के बाद शायद संन्यास ले लें. ऐसे में स्टोक्स ही वो खिलाड़ी हैं जो टीम को आगे लेकर जाएंगे.

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, IPL Auction, Ms dhoni



Source link