नई दिल्ली. भारत के कई पड़ोसी देश इन दिनों आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं. इनमें फिलहाल के लिए सबसे बुरी हालत श्रीलंका की है. यहां गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं. श्रीलंका की जनता सड़कों पर उतर आई है. महंगाई के चलते खाने-पीने के दाम काफी बढ़ चुके हैं. गरीब भूखे सोने को मजबूर हो चुके हैं. हालांकि, श्रीलंका इकलौता देश नहीं है, जो इस तरह के आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. दुनिया में अभी ऐसे कई देशों में इस तरह के हालात बन चुके हैं. इनमें कई भारत के पड़ोसी मुल्क हैं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल श्रीलंका के अलावा लेबनान, रूस, सूरीनाम और जाम्बिया भी समय से कर्ज नहीं चुका पाए और दिवालिया घोषित हो गए. बेलारूस, म्यांमार, पाकिस्तान, अर्जेंटीना, ट्यूनीशिया, यूक्रेन जैसे देश भी इसी कगार पर हैं. आइए जानते हैं आर्थिक संकट से घिरे कौन-कौन से देश हैं? इन देशों में क्या स्थिति है?…
सबसे पहले बात श्रीलंका की
श्रीलंका भारी विदेशी कर्ज में डूबा था. कई बार विदेशी कर्ज चुकाने के लिए समय मिला, लेकिन श्रीलंका नहीं कर पाया. अंत में श्रीलंका ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. अभी रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं. 20 जुलाई तक यहां नए राष्ट्रपति की नियुक्ति होनी है.
सबसे पहले बात श्रीलंका की
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 12:40 IST