05
पीड़िता की माने तो उक्त प्रेमी मो. रियाज लगातार वीडियो कॉल पर बात करने को प्रेशर करता था और अश्लील हरकत करते रहता था, जो प्रेमिका को पसंद नहीं था. लेकिन पीड़िता ने बताया कि हमारे पड़ोस की जो दीदी है उससे लड़का जब बात करता है तो कहता है कि उसको कोई परहेज नहीं है. वीडियो कॉल पर बात करने में तो हमारे लिए वही अच्छी है तुम बेकार हो. मामले को लेकर तीन बार पंचायत भी बैठी, लेकिन बात नहीं बनी, अब मामला स्थानीय थाना तक पहुंच गया है.