हाइलाइट्स
‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया.
जिसमें उनको वाई-कैटेगरी के सुरक्षा कवर के साथ सड़कों पर चलते देखा जा सकता है.
अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें कश्मीर में ‘हिंदुओं के नरसंहार’ को दिखाने की कीमत चुकानी पड़ रही है.
नई दिल्ली. ‘द कश्मीर फाइल्स’ (the kashmir files) फिल्म के निर्माता- निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनको वाई-कैटेगरी के सुरक्षा कवर के साथ सड़कों पर चलते देखा जा सकता है. निर्देशक ने कहा कि उन्हें कश्मीर में ‘हिंदुओं के नरसंहार’ को सिनेमा के पर्दे पर दिखाने की कीमत चुकानी पड़ रही है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स का जिक्र कर रहे थे, जो 90 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. उन्होंने लिखा कि ‘कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को दिखाने के लिए कीमत चुकानी पड़ती है. एक हिंदू बहुसंख्यक देश में. अभिव्यक्ति की आजादी, हा!’ #ImprisonedInOwnCountry #Fatwa
हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ा. क्योंकि कुछ नेटिजेंस ने उन पर सिक्योरिटी कवर हासिल करने के लिए जनता के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा कि ‘कीमत इस देश के आम टैक्सपेयर्स चुका रहे हैं और आप उनकी ओर से चुकाए गए पैसे से मिली अपनी सिक्योरिटी का दिखावा कर रहे हैं. आपको कोई सुरक्षा का खतरा नहीं है. और अगर है ही तो आप प्राइवेट सिक्योरिटी क्यों नहीं रख लेते. आप जनप्रतिनिधि नहीं हैं. अपनी विलासिता के लिए भुगतान करें.’
The price one has to pay to show the Genocide of Hindus in Kashmir. In a Hindu majority country.
Freedom of expression, ha! #ImprisonedInOwnCountry #Fatwa pic.twitter.com/9AZUdbTyca— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 23, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Security Cover, The Kashmir Files, The Kashmir Files Story, Vivek Agnihotri
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 12:57 IST