MS Dhoni Umpire Discussion

वाह धोनी वाह! अंपायर ने नियम के जाल में फंसाया, 4 मिनट तक रुकवाए रखा खेल, जिद्द मनवाकर ही लिया दम


नई दिल्‍ली. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी कुशल रणनीति के कारण जाने जाते हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहम मुकाबले के दौरान माही ने ऐसी चाल चली कि अंपायर द्वारा नियम के जाल में फंसाने के बावजूद उन्‍होंने नहले पर दहला फेंक दिया. अंत में जीत माही की ही हुई. दरअसल, अंपायर की तरफ से साफ कह दिया गया था कि तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना बॉल नहीं करा सकते हैं. माही ने भी मास्‍टर स्‍ट्रोक चला. जिसके चलते अंपायर को भी सीएसके के कप्‍तान की जिद्द के आगे झुकना पड़ा.

दरअसल, आईपीएल 2023 के पहले क्‍वालीफायर मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया. निर्धारित 20 ओवरों में सीएसके ने सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. फाइनल में जगह बनाने के लिए हो रहे इस मुकाबले के दौरान लक्ष्‍य का पीछा कर रही गुजरात की टीम 15 रन से हार गई. गुजरात टाइटंस के पास अब भी क्‍वालीफायर-2 के माध्‍यम से फाइनल में जगह बनाने का मौका है.

VIDEO: ये क्‍या कर बैठे नालकंडे!! हाथ आए चांस को यूं गंवाया, रुतुराज गायकवाड़ ने फिर किसी को नहीं बख्‍शा

हार्दिक का प्‍लेऑफ में मास्‍टर स्‍ट्रोक, शर्मसार करने वाले बॉलर की छुट्टी! पूरा सीजन पानी पिलाने वाले को उतारा

 पथिराना को नहीं डालने दिया गया ओवर

गुजरात टाइटंस का स्‍कोर 15 ओवरों के बाद छह विकेट के नुकसान पर 102 रन था. मैदान पर राशिद खान डटे हुए थे. उस वक्‍त बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के छह ओवर बचे थे. ऐसे में माही पहले ही मन बना चुके थे कि 16वां, 18वां और 20वां ओवर पाथिराना ही डालेंगे. माही जब ऐसा करने लगे तो अंपायर ने उन्‍हें रोक दिया. ऐसा इसलिए किया गया क्‍योंकि नियम के अनुसार कोई भी बॉलर अगर फिल्डिंग से जितना वक्‍त बाहर रहता है. उतना ही वक्‍त अंदर बिताने के बाद ही वो बॉल डाल सकता है.

उलटा पड़ सकता था धोनी का मास्‍टर स्‍ट्रोक

ऐसे में अंपायर द्वारा जब महेंद्र सिंह धोनी को रोका गया तो सीएसके के कप्‍तान भी जिद्द पर अड़ गए. उन्‍होंने पूछा कि कितने वक्‍त बाद मथीक्षा पथिराना गेंदबाजी करवा पाएंगे. उन्‍हें बताया गया कि अभी चार मिनट और रुकना होगा. धोनी ने चार मिनट तक मैच को रुकवाए रखा. समय गुजरने के बाद पथिराना से ही माही ने गेंदबाजी कराई. माही जानते थे कि राशिद खान अन्‍य गेंदबाजों के आगे मैच का रुख पलट सकते हैं. ऐसे में उन्‍होंने वेट करना ही उचित समझा. हालांकि इस चक्‍कर में सीएसके स्‍लो ओवर रेट का शिकार हो गई. जिसका खामियाजा भी धोनी एंड कंपनी को भुगतना पड़ सकता था.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, Ms dhoni



Source link