हाइलाइट्स
अलवर के भिवाड़ी इलाके की है घटना
जमीन को लेकर यादव और गुर्जर पक्ष भिड़े
फसाद के दौरान फायरिंग करने का भी है आरोप
अलवर. राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले के भिवाड़ी इलाके में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार को खूनी जंग (Bloody war) हो गई. यहां के बनवन गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर घमासान मच गया. जमीन को लेकर यादव और गुर्जर पक्ष में जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान एक महिला को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया लेकिन दूसरा व्यक्ति उसके नीचे आ गया. आक्रोशित एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की फॉर्च्यूनर कार को आग लगा दी. इस जंग में फायरिंग की भी बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस ने उसकी पुष्टि नहीं की है.
पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर यह वबाल बनवन गांव में सुबह मचा. भिवाड़ी के यूआईटी थाना इलाके के बंधन गांव में पूरण यादव एडवोकेट और सुबह सिंह गुर्जर पक्ष के बीच में जमीनी के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. आरोप है कि उसके बाद सुबह सिंह गुर्जर पक्ष के लोगों ने कथित रूप से फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ी से लोगों को कुचल दिया.
गांव में अफरातरफी मच गई
हंगामा देखकर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गया. लोगों ने वहां फॉर्च्यूनर कार को आग के हवाले कर दिया. कार में लगी आग को बुझाने के लिए बाद में दमकल को बुलाया गया. उसके बाद वहां अफरातरफी मच गई. जमीन की जंग के लिए हुए इस कोहराम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिए. बाद में उनको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
आपके शहर से (अलवर)
गांव में तनावपूर्ण शांति
सूचना पर यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ करने की कोशिश की. लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद गांव में तनाव के हालात बन गए. हालात को देखते हुए वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. जमीन के इस विवाद में मचे घमासान के दौरान 8 लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
.
Tags: Alwar News, Car fire, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 19:35 IST