Tilak Verma run matchine

ये बैटर है या रन मशीन! इतने दबाव में 14 गेंद पर कूट दिए 43 रन, अपने गुरू के खास क्‍लब में बनाई जगह


02

इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद मुंबई इंडियंस के दो बैटर चर्चा मे हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पावर हिटिंग के दम पर गुजरात टाइटंस की सांसे फुला दी थी. इसी बीच तिलक वर्मा की आंधी भी चली, जिसके चलते मोहम्‍मद शमी जैसे बॉलर की पूरी इकनॉमी बिगड़ गई. वर्मा जी ने शमी के ओवर में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 24 रन कूट दिए. (BCCI)



Source link