virat kohli rcb 2

‘मुंह फोड़बा का…’ विराट कोहली को भी भा रही भोजपुरी कॉमेंट्री, वीडियो से नजर ही नहीं हट रही


हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 में भोजपुरी कॉमेंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है
विराट कोहली भी भोजपुरी कॉमेंट्री के दीवाने हो गए हैं

नई दिल्ली. विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर बोल रहा है. उन्होंने अबतक खेले 6 मैच में 4 अर्धशतक जमाए हैं. पिछले मैच में भी उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ फिफ्टी जमाई थी. इस बार का आईपीएल काफी अलग है. जियो सिनेमा पर आईपीएल की स्ट्रीमिंग हो रही है और अलग-अलग भाषाओं में मैच की कॉमेंट्री चल रही है. इसमें भोजपुरी भाषा में रविकिशन और दूसरे भोजपुरी स्टार जो कॉमेंट्री कर रहे हैं, वो फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस ही नहीं, विराट कोहली पर भी इन दिनों भोजपुरी का बुखार चढ़ा हुआ है.

विराट कोहली के भोजपुरी प्रेम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मोबाइल पर अपने शॉट पर हो रही भोजपुरी कॉमेंट्री का जमकर मजा उठाते नजर आ रहे हैं. कोहली अपने ही शॉट देखकर भोजपुरी बोलने कोशिश करते भी दिखे. इस दौरान कोहली ने अपने एक शॉट पर भोजपुरी में रिएक्ट भी किया. उन्होंने भोजपुरी कॉमेंट्री की मिमिक्री करते नजर आए.

Tags: IPL 2023, PBKS vs RCB, Virat Kohli





Source link