Tecno Spark 9

भारत में आज लॉन्च होगा पहला 11GB RAM वाला पावरफुल स्मार्टफोन, पहले ही लीक हुई कीमत


हाइलाइट्स

Tecno spark 9 भारत में आज लॉन्च होगा.
फोन में 6GB की पर्मानेन्ट रैम और 5GB की वर्चुअल रैम दी जाएगी.
Tecno spark 9 में 5000mAh बैटरी दी जाएगी.

Tecno Spark 9 Launching today: टेक्नो अपने नए स्पार्क 9 को भारत में पेश करने के लिए तैयार है. नए टेक्नो स्पार्क को अमेज़न पर लिस्ट कर दिया गया है, और माइक्रोसाइट पर इसकी कीमत को भी देखा जा सकता है. साइट पर टेक्नो के नए फोन को 9,499 रुपये में लिस्ट किया गया है, और आज इस फोन को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद फोन की बाकी डिटेल और फीचर्स का पता चल जाएगा. मालूम हुआ कि फोन में 6जीबी की पर्मानेन्ट रैम और 5जीबी की वर्चुअल रैम दी जाएगी.

11GB RAM के अलावा जानकारी मिली है कि फोन को 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. फोन को दो कलर ऑप्शन इनफिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर में उपलब्ध कराने की उम्मीद की जा रही है.

(ये भी पढ़ें- Jio का शानदार प्लान! कम कीमत में हर दिन मिलता है 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और कई फायदे…)

Tecno Spark 9 में 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन MediaTek Helio G37 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड होगा.

कैमरे के तौर पर Tecno Spark 9 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में इसके कैमरा आइलैंड पर तीन कैमरा स्लॉट हैं लेकिन तीसरा स्लॉट सिर्फ एक डमी के तौर पर है. फ्लैश को प्राइमरी कैमरों के बगल में रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल यूनिट का होगा.

Tecno ने बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया है और इसे कैमरा आइलैंड पर रखा गया है. इसके फ्रंट पैनल में सिंगल फ्रंट-फेसिंग कैमरा लेंस के साथ वॉटर ड्रॉप नॉच दिया जाएगा.

(ये भी पढ़ें- TRICK: WhatsApp पर आसानी से बदल सकते हैं अपनी भाषा, चैटिंग करना होगा और भी आसान)

मिलेंगे DTS वाले स्पीकर्स
इस फोन को कुमिली जानकारी के मुताबिक Tecno Spark 9 में DTS पावर्ड स्पीकर्स मिलेंगे. कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है. दावा किया जा रहा है कि ये 11GB रैम वाला पहला स्मार्टफोन होगा. पावर के लिए टेक्नो स्पार्क 9 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Tags: Amazon, Mobile Phone, Tech news, Tecno



Source link