हाइलाइट्स
बिहार के सेक्सटॉर्शन का मामला पाकिस्तान के एजेंटों से जुड़ा.
बिहार से अरेस्ट तीनों आरोपी पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में थे.
विजयवाड़ा से अरेस्ट जूही शेख ने किया सेक्सटॉर्शन का खुलासा.
पटना. सेक्सटॉर्शन के जरिए बिहार से देशभर में ठगी करनेवाले गिरफ्तार शातिरों का पाकिस्तानी एजेंट से कनेक्शन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में गुजरात की सूरत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जूही शेख नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो सेक्सटॉर्शन के जरिए कमाई करती थी और इसका कनेक्शन पाकिस्तान से भी निकला है.
बता दें कि मई के पहले सप्ताह में सूरत पुलिस द्वारा पटना के आलावा वैशाली और जमुई में छापेमारी कर अभिषेक सिंह, रौशन सिंह और सौरभ गजेंद्र को गिरफ्तार किया गया था. तीनों की निशानदेही पर सूरत पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दबिश देते हुए जूही शेख को गिरफ्तार किया. यह महिला पाकिस्तान के किसी जुल्फिकार के संपर्क में पिछले कई महीनों से थी.
सेक्सटॉर्शन से जिस पैसे की कमाई शातिर कर रहे थे वह जूही शेख के माध्यम से पाकिस्तान के जुल्फिकार को भेजा जा रहा था. सूरत पुलिस जूही से लागातार पूछताछ कर रही है. विजयवाड़ा से गिरफ्तार जूही शेख के पास से पुलिस को 3 मोबाइल 72 यूपीआई एड्रेस और कई दूसरे सबूत हाथ लगे हैं. जांच के सिलसिले में सूरत पुलिस टीम फिर से पटना आ सकती है.
आपके शहर से (पटना)
बता दें कि जूही शेख के बारे में जब बिहार के शातिरों ने सूरत पुलिस को बताया तब इसकी जांच शुरू की गई. इसके साथ ही अंकित और शांतनु का नाम भी सामने आया. सूरत पुलिस जब जूही शेख के लोकेशन पर विजयवाड़ा उसके घर पहुंची थी तब वह वॉशरूम में घुसकर मोबाइल का डाटा डिलीट करने में जुट गई. सूरत पुलिस ने जांच में पाया कि महिला 5 साल से पाकिस्तान के जुल्फिकार के संपर्क में थी. देशभर में सेक्सटॉर्शन का रैकेट चक्कर वह पैसे ऐंठ रही थी.
सूरत में रहनेवाली महिला प्रोफेसर को भी गिरोह ने जाल में फंसा लिया था. महिला प्रोफेसर से 47500 रुपये वसूलने के बाद भी और पैसे वसूलनेकी कोशिश की तब महिला प्रोफेसर ने आत्महत्या कर ली. महिला प्रोफेसर आत्महत्या मामले की जांच जब पुलिस ने शुरुब की तब यह मामला सेक्सटॉर्शन का निकला और खलबली मच गई.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Crime In Bihar
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 15:00 IST