हाइलाइट्स
पाकिस्तान की पहली पारी 218 रन पर सिमटी
श्रीलंका को पहली पारी में मिली 4 रन की बढ़त
श्रीलंकाई स्पिनर प्रबध जयसूर्या ने झटके 5 विकेट
नई दिल्ली. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका (Sri Lanka vs Pakistan 1st Test) के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 218 रन बनाए. टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद बाबर ने एक छोर संभाले रखा. भला हो, निचले क्रम के बल्लेबाजों का जिन्होंने बाबर के साथ छोटी लेकिन उपयोगी साझेदारी कर ना केवल अपने कप्तान का शतक पूरा कराया बल्कि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया. निचले क्रम के बल्लेबाजों में नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की याद दिला दी.
नसीम 42 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबार लौटे. साल 2008 में भी राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में अपना खाता खोलने के लिए जरूरत से ज्यादा गेंदें खेली थी. द्रविड़ ने तब 40 गेंदों का सामना करने के बाद सिंगल के साथ अपना खाता खोला था. इसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी खुश नजर आए. द्रविड़ ने भी बल्ले को उठाकर खुशी मनाई थी.
पाकिस्तानी गेंदबाज ने LIVE मैच में लगाए ठुमके… कमेंटेटर भी हुए हैरान, क्या आपने देखा ये मजेदार वायरल VIDEO?
PAK vs SL: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ शतक बरसों रखा जाएगा याद, अकेले पलट दिया पूरा मैच
Naseem shah >>??#PAKvsSL pic.twitter.com/2gLMXcSQeK
— Adeen Rehan (@AdeenRehan3) July 17, 2022
नसीम शाह ने 39वीं गेंद पर खोला खाता
नसीम शाह ने गॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को द्रविड़ की तरह ही किया. नसीम पाकिस्तान की ओर से आखिरी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे. तब बाबर आजम दूसरे छोर पर मौजूद थे. नसीम ने अपना खाता 39 गेंदों पर चौके के साथ खोला. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसुन रजिता की गेंद नसीम के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर चार रन के लिए बाउंड्री पार कर गई. इसके बाद नसीम ने हसंते हुए तेजी से बल्ले को हवा में लहराया. नसीम की इस हरकत को देखकर अंपायर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके.
Well played NASEEM SHAH very well played ?❤️ pic.twitter.com/Le6PHoq92g
— Asad Abdullah (@asad_qureshi257) July 17, 2022
बाबर और नसीम ने आखिरी विकेट के लिए 70 रन जोड़े
नसीम शाह ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की. इससे पहले नौंवे विकेट के लिए हसन अली ने बाबर के साथ 36 रन जोड़े जबकि आठवें विकेट पर यासिर ने बाबर के साथ 27 रन की बहुमूल्य साझेदारी की. बाबर आजम ने 244 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 218 रन ही बना सकी. इस तरह श्रीलंका को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Rahul Dravid, Sri Lanka Cricket Team
FIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 19:20 IST