चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कोविड महामारी की नई लहर के संभावित खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. राज्य में कोविड वायरस के फैलाव को रोकने और हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जोर देते हुए सीएम ने सभी शैक्षिक संस्थाओं, सरकारी और प्राईवेट कार्यालयों और आंतरिक एवं बाहरी भीड़भाड़, मॉल्स सार्वजनिक स्थानों आदि में मास्क पहनने की अपील की है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के अनुकूल एहतियाती कदमों जैसे कि सामाजिक दूरी, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने और अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन किया जाए. भगवंत मान ने स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित बनाने के लिए कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो कोविड टेस्ट करवाने के साथ-साथ इससे सम्बन्धित सावधानियां भी बरती जाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों को भी अपने-अपने जिलों में प्रबंधों का लगातार जायजा लेने के लिए कहा.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोविड की किसी भी तरह की संभावित स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम स्थापित करेगी. कोविड टेस्ट कर रहे सभी अस्पतालों, लैबोरेटरियों, कलेक्शन सैंटरों को पंजाब सरकार के कोवा पोर्टल पर कोविड टेस्टों की पॉजिटिव और नेगेटिव रिपोर्टें अपलोड करनी होंगी और इसके अलावा सम्बन्धित जिला और राज्य स्तर के कोविड-19 सेल को जांच संबंधी मुकम्मल जानकारी मुहैया करवाई जाए.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की कोविड-19 की दूसरी डोज और एहतियाती डोज लगवानी बाकी है, उनको जल्द से जल्द यह डोज ले लेनी चाहिए. भगवंत मान ने अधिकारियों को कहा कि इस सम्बन्ध में सरकार के फैसले को सख्ती से लागू करना चाहिए और इस पर अमल करवाया जाए.
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टी प्रकट करते हुए कहा कि अब तक 2 करोड़ 10 लाख 80 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं और औसतन रोज़ाना के 2500 आरटीपीसीआर और आरएटी टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर एक सब-डिवीजनल अस्पताल में यह टैस्ट हर शनिवार और रविवार को भी किए जाते हैं.
भगवंत मान ने कहा कि पिछले तीन हफ्तों के दौरान कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.02 प्रतिशत रही और पिछले दो महीनों से पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत से भी कम रही है. बच्चों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था वाले आरक्षित लेवल-2 बिस्तरों की संख्या 790 है और जरूरत पड़ने पर बच्चों के लिए 324 आईसीयू बेड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर 3518 और लेवल-2 एवं 142 और आईसीयू बेड मुहैया किए जाएंगे. भगवंत मान ने कहा कि जरूरत होने पर 14,701 लेवल-2 और 3,132 लेवल-3 बैड उपलब्ध होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में 23 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) स्टोरेज टैंक (एमजीपीएस) लगा दिए गए हैं और 87 प्रेशर स्विंग ऑब्जॉर्पशन प्लांट काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में सर्दी-ज़ुकाम, बीमारी, सांस लेने में दिक्कत और सक्रमण से पीड़ित मरीजों की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है. भगवंत मान ने अधिकारियों को कोविड पॉजिटिव आने वाले सभी मरीजों की समूची जीनोम सीक्वेंसिंग (कोरोना के विषाणू की जन्म) करने के लिए कहा है.
पंजाब में अब तक 98 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड-19 की पहली डोज दी जा चुकी है और 86 प्रतिशत आबादी को दूसरी डोज भी लग चुकी है, लेकिन फिर भी नई लहर के फैलाव को रोकने के लिए सभी को पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें sachhikhabar हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट sachhikhabar हिंदी|
Tags: CM Bhagwant Mann, Punjab news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 19:26 IST