उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यहां कई देशी-विदेशी सैलानी छुट्टियां बिताने के लिए आ रहे हैं, लेकिन बढ़ता हुआ कोरोना संक्रमण एक बार फिर लोगों को डराने लगा है. कोरोना महामारी को लेकर कहीं लापरवाही देखने को मिल रही है, तो कहीं लोग इसके प्रति सशक्त भी दिखाई दे रहे हैं.
कोरोना वापस लौटने की आहट से लोगों के मुंह पर मास्क लौटने लगे हैं. कई लोग मास्क लगाना जरूरी समझने लगे हैं तो वहीं, कुछ अभी भी मास्क को आवश्यक नहीं समझते. कोरोना वायरस से चीन में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और कोरोना के प्रति सशक्त हो जाना चाहिए.
उदयपुर शहर के सभी पर्यटन स्थल गुलजार
क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ ही विंटर वेकेशन के चलते उदयपुर शहर के सभी पर्यटक स्थल इन दिनों देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार हैं. यहां हजारों की संख्या में पर्यटक अपनी छुट्टियां बिताने के लिए पहुंच रहे हैं. उदयपुर में लगभग 800 से अधिक छोटे-बड़े होटल हैं जो नए साल के लिए पहले से बुक हो चुके हैं. ऐसे में कोरोना का खतरा मंडराने को लेकर आमजन में डर का माहौल बना हुआ है. उदयपुर के कई पर्यटक स्थलों पर पर्यटक मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं.
प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना के खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही रेंडम सेंपलिंग शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, सिटी स्टेशन पर कोरोना की जांच के निर्देश जारी किये गये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें sachhikhabar हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट sachhikhabar हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 18:35 IST