neer

नीरज चोपड़ा को काफी पसंद है ‘बकलावा’ फिर भी बना रखी है दूरी, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ


चोपड़ा बचपन में वॉलीबॉल, कबड्डी और क्रिकेट जैसे खेल खेलते थे लेकिन उन्होंने कभी भाला फेंक अलावा किसी अन्य खेल में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा. ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा ने कहा, ‘जब मैं स्कूल में पढ़ता था तो मजे के लिए वॉलीबॉल खेलता था. मैं कबड्डी भी खेला हूं और सभी की तरह मैंने क्रिकेट भी खेला है. पेशेवर तौर पर हालांकि मैंने भाला फेंक के अलावा कोई अन्य खेल नहीं खेला. जब मैं स्टेडियम गया तो मुझे भाला फेंक ही पसंद आया.’ (Instagram)



Source link