RAJPAL YADAV 1

ना अट्रैक्टिव चेहरा, ना सिक्स पैक, टैलेंट के दम पर बन बैठे कॉमेडी किंग, राम गोपाल वर्मा ने पहचाना था हुनर


06

अपने एक्टिंग करियर में राजपाल यादव ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमें उनके किरदार लोगों के जहन में बस गए. उनमे प्यार तूने क्या किया जिंदगी का सफर और तुमको न भूल पाएंगे, ‘हंगामा’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘भूल भुलैया’, ‘चुप चुप के’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘ढोल’, ‘मैं’, ‘मेरी पत्नी और वो’, ‘मुझसे शादी करोगे’, ‘गरम मसाला’, ‘भूतनाथ’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. ये फिल्म आज भी लोग खूब मजे के साथ देखते है और खूब इंजॉय भी करते है.(फोटो साभार: Instagram@rajpalofficial)



Source link