relationship 16

नया साल शुरू होने से पहले खुद से करें ये 8 सवाल, रिश्‍तों की कई उलझनें खुद-ब-खुद होंगी दूर


हाइलाइट्स

बीत रहे साल में आप अपने और अपने रिश्‍ते के बारे में नई बात जानें?
क्‍या आपके पास अगले साल के लिए कोई खास रिलेशनशिप पैटर्न है?

End Of Year Self Check-In Regarding Relationship: नया साल आने वाला है और सभी अगले साल को लेकर कई अपेक्षाएं लिए बैठे हैं. कोई अपने खूबसूरत भविष्‍य की कल्‍पना कर रहा है तो कई अपने जीवन के उहापोह को खत्‍म कर नए सिरे से जिंदगी जीने के लिए खुद से वादा कर रहा है. कोई अपने परिवार के लिए कुछ बेहतर प्‍लान बनाकर नए साल का इंतजार कर रहा है, तो कोई अपने टूट चुके रिश्‍तों की उलझनों से खुद को निकालना चाहता है. रिश्‍तों के उतार चढ़ाव को लेकर अगर आप भी नए साल से काफी उम्‍मीदें लगाए बैठे हैं तो अधिक अपेक्षाओं की बजाय जरूरी है कि आप साल शुरू होने से पहले खुद से कुछ जरूरी सवाल करें. ये सवाल आपकी कई उलझनों को दूर करने का काम तो करेंगे ही, आप बेहतर तरीके से खुद को मूव ऑन कर रिश्‍तों के बीच की खूबसूरती को निखारने संवारने का प्रयास कर पाएंगे.

साल शुरू होने से पहले खुद से करें सवाल

जानी मानी साइकोलॉजिस्‍ट थेरेपिस्‍ट ल्यूसिले शैकलेटन ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ सेल्‍फ चेक इन से जुड़े सवालों के बारे में जानकारी दी है जो साल खत्‍म होने से पहले हम खुद से पूछ सकते हैं.

Tags: Lifestyle, Relationship





Source link