New Parliament House

देश का नया संसद भवन- एक भारत, श्रेष्ठ भारत की शानदार मिसाल है – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

पीएम मोदी 28 मई को संसद की नई बिल्डिंग को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे.
या संसद भवन अपनी आधुनिकता के लिए भी दुनिया भर में मिसाल बनेगा.
नए संसद भवन के ऑफिसों में पेपरलेस काम किया जाएगा.

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई इमारत को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. ब्रिटिश हुकुमत से अलग नए भारत की नई पहचान बनने के साथ साथ आजाद भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम पहलू बनके नया संसद भवन सामने आ रहा है. पुराने संसद भवन परिसर में नई संसद बनाने का लक्ष्य बहुत विशाल था. 100 साल पूरे कर चुकी संसद की मजबूती को लकर सवाल भी उठे लगे थे. इस इमारत को लेकर नरसिंहा राव सरकार के समय से आवाज उठती रही थी और मनमोहन सिंह के काल में लोकस्भा स्पीकर मीरा कुमार ने भी नई इमारत बनाने का शगूफा छोड़ा था. लेकिन हिम्मत जुटाई पीएम मोदी ने.

पीएम नरेंद्र मोदी जानते थे कि ये लक्ष्य आसान नहीं है. पुरानी बिल्डिंग को बिना नुकसान पहुंचाए नई आधुनिक इमारत कैसे बने, इस पर ही पूरा जोर दिया गया. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया कि आजाद भारत के 75 वें साल में न सिर्फ आबादी कई गुना ज्यादा हो चुकी है, बल्कि संसद के सदस्यों की संख्या अगर बढ़ानी पड़ी तो नई बिल्डिंग उसके काम आ जाए. मंत्रियों के लिए कमरे तो बने ही हुए थे लेकिन नई इमारत में सांसदों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जो उन्हें भी खुश कर जाएगी.

देश भर से आई निर्माण सामग्रियों का इस्तेमाल
संसद की नई इमारत की खात बात ये कि इसके निर्माण में देश भर से लाई गई कई निर्माण सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोकतंत्र के इस मंदिर के निर्माण में पूरे भारत का योगदान है. इसलिए एक भारत श्रेष्ठ भारत की सही तस्वीर बनेगा. हम आपको बताते हैं कि देश के किस कोने से इस इमारत में क्या लगाया गया है. इसमें लगी टीक की लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर से आई है तो लाल और सफेद पत्थर सरमथुरा, राजस्थान से से लाई गयी है. उत्तर प्र्देश के मिर्जापुर से कालीन लाए गए हैं और त्रिपुरा के अगरतला से बांस की लकड़ी की फ्लोरिंग की गई है. स्टोनजली का काम राजस्थान के राजनगर और यूपी के नोएडा से लाकर इस्तेमाल किया गया है.

ऐतिहासिक अशोक स्तंभ को औरंगाबाद, महाराष्ट्र और जयपुर से लाकर नई संसद में लगाया गया है. जबकि अशोक चक्र इंदौर से लाया गया है. संसद की नई इमारत में लगे फर्नीचर का एक बड़ा हिस्सा मुंबई से बन कर आया है. लाखा, जैसलमेर से लाखा लाल पत्थर, अंबाजी राजस्थान से सफेद संगमरमर और उदयपुर से केसरिया हरा पत्थर लाकर नई बिल्डिंग में इस्तेमाल हुआ है. नक्काशी किए गए पत्थर को उदयपुर और आबू रोड से मंगवाया गया, तो बालू चरखी दादरी, हरियाणा और राख से बने पत्थर दिल्ली- एनसीआर से लाए गए. ब्रास की बनी वस्तुएं और सजावट के कई सामान अहमदाबाद से मंगवाए गए. खास बात ये कि लोकसभा और राज्यसभा में जो फाल्स सीलिंग लगी है, उसके लिए स्टील के बने ढांचे दमन और दीव से आए.

कैसा होगा संसद भवन
नया संसद भवन कुल 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बना है. यह इमारत 4 मंजिला होगी. नए संसद भवन को बनाने में कुल 971 करोड़ रुपये का खर्च आया. नए संसद भवन में आने-जाने के 6 रास्ते होंगे. एक एंट्रेंस पीएम और प्रेसीडेंट के लिए होगा. एक लोकसभा के स्पीकर, एक राज्य सभा के चेयरमैन, सांसदों के प्रवेश के लिए 1 एंट्रेंस और 2 पब्लिक एंट्रेंस होगा. लोकसभा चेंबर में एक साथ 1224 सदस्य बैठ सकेंगे. लोकसभा चेंबर 3015 वर्ग मीटर एरिया में बना होगा. इसमें पुरानी लोकसभा की 543 सीट से कहीं ज्यादा 888 सीटें होंगी. संयुक्त सत्र के दौरान लोकसभा चेंबर में 1224 सांसद एकसाथ बैठ सकेंगे. राज्यसभा में एक साथ 384 सांसद बैठ सकेंगे. राज्यसभा कुल 3,220 वर्ग मीटर एरिया में बनेगा. इसमें 245 की जगह 384 सीटें होंगी.

नई संसद में क्या खास होगा
नए संसद भवन में कुल 120 आफिस होंगे. जिसमें कमेटी रूम, मिनिस्ट्री आफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स के ऑफिस, लोकसभा सेक्रेट्रीएट, राज्य सभा सेक्रेट्रीएट, पीएम ऑफिस आदि होंगे. इसमें सेंट्रल हाल नहीं होगा. नए संसद भवन के ऑफिसों में पेपरलेस काम किया जाएगा. इसमें सांसदों के लिए लाइब्रेरी, लॉन्ज, डाइनिंग एरिया भी होगा. इसमें पार्किंग भी आधुनिक तकनीकी वाला होगा. नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में एक बड़ा कॉस्टीट्यूशन हॉल होगा, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत की झलक दिखाई देगी. यह नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत है और इसे वर्तमान संसद भवन के नजदीक बनाया गया.

अंदर से कितना खूबसूरत है नया संसद भवन? पीएम मोदी ने साझा किया VIDEO, देखें पहली झलक

नए संसद भवन में फर्नीचर्स पर स्मार्ट डिस्प्ले होगा. वोटिंग में आसानी के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम होगा. नए संसद भवन में ट्रांसलेशन सिस्टम खास आकर्षक होगा, जिससे हर भाषा की स्पीच को हर सांसद समझ सके. नया संसद भवन न सिर्फ भूकंप के असर को बेअसर करेगा बल्कि अपनी आधुनिकता के लिए भी दुनिया भर में मिसाल बनेगा.

Tags: Indian Parliament, New Parliament Building, PM Narendra Modi News, Prime Minister Narendra Modi



Source link