01
नेपाल के 22 वर्षीय राईट आर्म लेग स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने इतिहास रच दिया है. वनडे प्रारूप में वह सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस खास उपलब्धि को 42 मुकाबलों में प्राप्त किया है. (Sandeep Lamichhane/Instagram)