नई दिल्ली. ‘कब तक मेरे वकील खरीदेगा, कब तक जज मैनेज करेगा? तेरा भी बुरा वक्त आएगा. इंशाअल्लाह. फिर देखती हूं कौन फैन है और कौन तुम्हें बचाता है?’ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट में यह बात लिखी है. हसीन जहां ने हालांकि इस पोस्ट में मोहम्मद शमी का नाम नहीं लिखा है. लेकिन माना जा रहा है कि ये सारी बातें मोहम्मद शमी के लिए ही लिखी गई हैं. हसीन जहां ने 400 से अधिक शब्दों वाला यह पोस्ट गुरुवार को किया.
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी सफल नहीं रही. दोनों शादी के कुछ साल बाद ही अलग हो गए और और अब उनकी लड़ाई कोर्ट में है. हसीन जहां अक्सर मोहम्मद शमी को ‘गुनहगार’ बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने अपने ताजा पोस्ट में अतीक अहमद के बहाने मोहम्मद शमी पर निशाना साधा है.
हसीन जहां लिखती हैं, ‘अतीक अहमद के भी बहुत फैन और सपोर्टर थे. पैसा और पावर भी था. कुछ काम आया? मौत के घाट उतर दिया गया. फैन सपोर्टर ने क्या कर लिया? इसीलिए ….लालची क्रिमिनल को भी याद होना चाहिए पैसे से न्यूज चैनल्स को खरीद कर खुद का गुनाह छुपाया जा सकता है लेकिन खुदा से कैसे छुपाएगा. खुद के करम अल्लाह से कैसे छुपाएगा…?’
hasinjahanofficial/Instagram
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर वकील खरीदने का आरोप भी लगाया. उन्होंने लिखा, ‘कब तक मेरे वकील खरीदेगा. कब तक जज मैनेज करेगा? तेरा बुरा वक्त भी आएगा. इंशाल्लाह. फिर देखूंगी तुझे कौन-कौन बचाता है? इतिहास गवाह है. अपराधियों को सजा तुरंत नहीं मिलती है,… कहावत ही है (अल्लाह के घर देर है अंधेर नहीं) और सजा जब मिलती है तो उसका ठिकाना कब्र या जहन्नुम होता है.’
हसीन जहां ने आगे लिखा, ‘मेरा बुरा वक़्त जो तूने क्रिएट किया था, मेरे अल्लाह ने उसे बहुत अच्छे से गुजार दिया… अब देखना तेरा है. तुझे अच्छा अक्ल देने वाला कोई है नहीं. इसलिए मैं मुक्त मशवरा दे रही हूं. अकेले में सोचना तूने क्या किया और तुझे क्या मिला.’ हसीन जहां ने अपने पोस्ट में कई ऐसे शब्द भी लिखे हैं, जो हम यहां नहीं लिख सकते. हसीन जहां मोहम्मद शमी से मुलाकात से पहले चीयरलीडर थीं. दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली. फिर दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hasin jahan, Mohammed Shami
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 14:06 IST