Tihar Jail 1

तिहाड़ जेल में नामी गैंगस्टरों के बीच मिल रहे हैं गठबंधन के संकेत, कभी थे एक दूसरे के खून के प्यासे


नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी तिहाड जेल में गैंगस्टरों के बीच आपस में गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं…क्या गैंगस्टर दुश्मनी भूलकर आपस में हाथ मिलाने की फिराक में हैं लेकिन ऐसा क्यों होगा, सूत्र बताते हैं कि देश और विदेश से एक्सटोर्शन के लिए आने वाली कॉल्स का सारा नेटवर्क चल सकता है दिल्ली की तिहाड़ जेल से…

सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गुजरात की साबरमती जेल से वापसी होने के बाद तिहाड़ में सबकी नजर है. लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने तिहाड़ जेल में 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की जेल में ही निर्मम हत्या कर दी थी…जिसके बाद अब लॉरेंस को तिहाड़ जेल में दुबारा शिफ्ट किए जाने के बाद उस गैंगस्टर को लॉरेंस बिश्नोई के नजदीक लाने की कोशिश की जा सकती है जो सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के बाद लॉरेंस का जानी दुश्मन बन गया था…

यह भी पढ़ें- अंदर से कितना खूबसूरत है नया संसद भवन? पीएम मोदी ने साझा किया VIDEO, देखें पहली झलक

जी हां हम बात कर रहे हैं पंजाब की जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया की, सिद्दू मुसेवाला की हत्या के बाद जगरूप रूपा और उसके साथी के एनकाउंटर में खुफिया जानकारी पुलिस को देने के आरोप जग्गू पर लगे थे वहीं टिल्लू ताजपुरिया भी उनकी दूरियों की वजह थी जिसके बाद लॉरेंस और जग्गू गैंग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए…लॉरेंस की तिहाड़ में मौजूदगी के बाद जग्गू जल्द ही तिहाड़ में नजर आ सकता है.

लेकिन सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के बीच चल रही दुश्मनी को खत्म करके दोस्ती का हाथ मिलाने के लिए जेल में बंद कई नामी गैंगस्टर अपराध की नई बिसात बिछाने की फिराक में हैं पंजाब में जग्गू भगवानपुरिया का वर्चस्व है और लॉरेंस उसके साम्राज्य में बिना दोस्ती के नही घुस सकता है.

जेल में बन्द कुछ गैंगस्टर जिनमें गैंगस्टर काला जठेड़ी, हाशिम बाबा और नरेश सेठी जैसे गैंगस्टर कर सकते हैं दोनो के बीच पड़ी दरार को पाटने की एक बड़ी कोशिश, ताकि दोनों की दोस्ती का फायदा सभी को मिले और दुश्मनी भूलकर एक्सटोर्शन का सारा नेटवर्क तिहाड़ से आराम से चलता रहे…

ऐसे खुफिया इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की अलग अलग यूनिट्स भी गैंगस्टरों के इस नए गठबंधन पर नजर रख रही है. क्या तिहाड़ जेल गैंगस्टरों के बड़े नेटवर्क को जोड़ने का अड्डा बनने जा रहा है इसके लिए मुखबिरों का जाल बिछाया गया है. वहीं इनके एक ही जेल में फिर से इकट्ठा होने पर दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है. दिल्ली पुलिस भी चाहेगी कि तिहाड़ में बंद गैंगस्टर खून खराबे की तरफ न जाएं ताकि गैंगवॉर होने से बची रहे और ये गैंगस्टर उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी न कर सकें.

Tags: Gangster, Lawrence Bishnoi, Tihar jail



Source link