Multigrain Cheela

टीनएज बच्चों के लिए फायदेमंद है मल्टीग्रेन आटे से बना चीला, पाचन रखता है दुरुस्त, मिलती है एनर्जी भरपूर


हाइलाइट्स

मल्टीग्रेन आटे में दो या दो से ज्यादा अनाजों का प्रयोग किया जाता है.
किशोर उम्र के बच्चों के लिए मल्टीग्रेन आटे का सेवन फायदेमंद होता है.

मल्टीग्रेन चीला रेसिपी (Multigrain Cheela Recipe): मल्टीग्रेन फ्लोर यानी कई अनाजों से मिलकर तैयार होने वाला आटा सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. मल्टीग्रेन आटे से बना चीला भी काफी पौष्टिक होता है. स्वाद से भरपूर होने के साथ ही शरीर की कई बीमारियों से बचाव करने में मल्टीग्रेन चीला मदद कर सकता है. मल्टीग्रेन चीला फाइबर से भरपूर होता है जो कि डाइजेशन को दुरुस्त करने में मदद करता है. इसके साथ ही इसे खाने से दिनभर शरीर में एनर्जी बनी रहती है. किशोर उम्र के बच्चों के लिए मल्टीग्रेन चीला काफी लाभकारी हो सकता है.
मल्टीग्रेन चीला बनाना काफी आसान है और इसे ब्रेकफास्ट या दिन में हल्की भूख लगने पर भी बनाकर खाया जा सकता है. आप भी अगर अपनी हेल्थ को लेकर सतर्क हैं तो आज से ही मल्टीग्रेन आटे से बने चीले को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की सिंपल रेसिपी.

इसे भी पढ़ें: टीनएजर बच्चों की इम्यूनिटी स्ट्रांग बनाता है आंवला-जिंजर जूस, वजन भी करता है कंट्रोल, सीखें बनाने का तरीका

मल्टीग्रेन चीला बनाने के लिए सामग्री
ज्वार का आटा – 1/4 कप
गेहूं आटा – 1/4 कप
रागी – 1/4 कप
प्याज बारीक कटी – 1/4 कप
टमाटर बारीक कटे – 1/4 कप
धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
हरी मिर्च पेस्ट – 1/4 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
तेल – जरुरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

मल्टीग्रेन चीला बनाने की विधि
मल्टीग्रेन चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में ज्वार का आटा, गेहूं आटा और रागी आटा डालकर तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करें. इसके बाद प्याज, टमाटर, हरी धनिया पत्ती के बारीक टुकड़े काट लें. एक-एक कर इन्हें मिक्स आटे में डालकर मिलाएं. अब मिश्रण में हरी मिर्च का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और हल्दी डालकर मिक्स करें. अब मिश्रण में सवा कप पानी डालकर घोलते हुए बैटर तैयार कर लें.

अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा मीडियम आंच पर गैस पर गर्म करें. जब तवा गर्म हो जाए तो उसमें थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दें. इसके बाद बैटर में से एक कटोरी घोल लें और उसे तवे के बीच में डालकर कटोरी की मदद से गोल-गोल करते हुए फैला दें. कुछ देर तक चीला सेकने के बाद उसके चारों ओर थोड़ा-थोड़ा करते हुए तेल डालें और फिर पलटकर दूसरी तरफ सेकें.

इसे भी पढ़ें: टीनएज गर्ल्स में हीमोग्लोबिन की कमी दूर करती है चुकंदर की चटनी! स्किन का भी बढ़ेगा ग्लो, बेहद आसान है रेसिपी

अब चीले के दूसरी ओर भी थोड़ा सा तेल लगाएं और उसके सेकें. चीलें को दोनों ओर से तब तक सेंकना है जब तक कि उसका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए. इसके बाद चीले को प्लेट में उतार लें. इसी तरह सारे घोल से मल्टीग्रेन चीले तैयार करें. स्वाद और पोषण से भरपूर मल्टीग्रेन चीलों को चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle



Source link