twins

जुड़वां बच्चों की देखभाल करना लगता है मुश्किल, अपनाएं 4 आसान तरीके, नहीं होगी किसी तरह की परेशानी


हाइलाइट्स

जुड़वां बच्चों की देखभाल के लिए रुटीन सेट करना जरूरी है.
ट्विन्स बेबी केयर टिप्स के लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं.

Twins Baby Care Tips: एक साथ जुड़वां बच्चों की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है. खास कर उनके लिए जो जॉइन्ट फैमली में नहीं रहते हैं. दरअसल, ट्विन्स बेबी (Twins baby) को हर समय ही अटेंशन देनी होती है. उनके खाने-पीने, नहलाने-धुलाने और समय पर सुलाने जैसी हर एक चीज का ध्यान बहुत ही बारीकी से रखना होता है, जो कि हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. ऐसे में आप कुछ जरूरी टिप्स की मदद ले सकते हैं.

ट्विन्स बच्चों की वजह से घर में रौनक भले ही खूब हो जाती है, लेकिन काम भी काफी बढ़ जाता है. ऐसे में आप अगर कुछ छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखें तो आपके लिए जुड़वां बच्चों की देखभाल करना काफी इजी भी हो सकता है. तो आइये जानते हैं इनके बारे में.

रुटीन सेट करें
ट्विन्स बेबी होने पर आपको सबसे पहले उनका रुटीन सेट करने की जरूरत है. ऐसे में आप बच्चों के खाने-पीने, नहलाने-धुलाने और सोने का रुटीन पहले से तय कर लें. जिससे आपको बच्चों के फीड कराने, सोने और जागने के टाइम का पता रहेगा और बाकी के कामों को भी आप आसानी के साथ कर सकेंगे. बच्चों को दूध पिलाने के लिए ट्विन फीडिंग पिलो का यूज भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: क्या आपका बच्चा भी बन रहा है दब्बू स्वभाव का? इन 5 बातों का रखें ख्याल, बन जाएगा बोल्ड एंड कॉन्फिडेंट

फैमली से लें मदद
सिंगल फैमिली में रहते हुए ट्विन्स बेबी की परवरिश करना काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है. ऐसे में आप अपने बाकी के फैमिली मेंबर से हेल्प ले सकते हैं. इसके साथ अगर आप चाहें तो बेबी सिटर रखना भी बच्चों की देखभाल लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

ये भी पढ़ें: हेल्थ चेकअप करवाने से डरता है आपका बच्चा, अपनाएं 5 आसान तरीके, हंसते-हंसते करवा लेगा जांच

ब्रेक लेना भी है जरूरी
ट्विन्स बच्चों की केयर करते हुए बहुत से पेरेंट्स खुद के लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं. जिसकी वजह से आपको थकान और स्ट्रैस महसूस होने लगता है और आप चिड़चिड़े भी हो सकते हैं. ऐसे में बारी-बारी अपने लिए भी कुछ टाइम जरूर निकालें. जिससे आप लोग फ्रेश महसूस करेंगे और बच्चों की देखभाल भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे.

सोशल मिडिया की मदद लें
ट्विन्स बच्चों की बेहतर देखभाल करने में अगर आपको किसी तरह की परेशानी आती है. तो आप इसके लिए सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं. जिसके लिए आप चाहें तो व्हाट्सअप पर एक्सपीरियंस मदर्स एंड फादर्स का ग्रुप भी बना सकते हैं और बच्चों की देखभाल के टिप्स ले सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting



Source link