नई दिल्ली: 20 अप्रैल को पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) के निधन से पूरा बॉलीवुड गमगीन हो गया. वे मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां हैं. वे रिश्ते में सिमी ग्रेवाल की कजिन हैं, जो उनके साथ खेलते-कूदते हुए बड़ी हुई थीं. पामेला के देहांत के बाद सिमी ग्रेवाल ने उनके साथ बिताए पुराने दिनों को याद किया. सिमी ने बताया कि पामेला उनकी मां के लिए तीसरी बेटी जैसी थीं. ‘कर्ज’ एक्ट्रेस ने बताया कि पामेला फिल्मों के बारे में उनसे ज्यादा जानती थीं.
सिमी ग्रेवाल ने उस वक्त को याद किया, जब यश चोपड़ा की नजरें पामेला पर टिक गई थीं. एक्ट्रेस ने यश चोपड़ा को पामेला पर ध्यान देते हुए पकड़ा था, जबकि पामेला को लगता था कि वे हेमा मालिनी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. सिमी ग्रेवाल ने मिड-डे से कहा, ‘मैं उन्हें बीआर चोपड़ा की बेटी की शादी में ले गई, जहां यश से उनकी (पामेला) पहली बार मुलाकात हुई थी. उन्हें लगा कि यश हेमा मालिनी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन मैंने यश चोपड़ा को कई दफा पामेला पर गौर करते हुए देखा था.’
पामेला को ऐसा इसलिए लगा था, क्योंकि यश चोपड़ा उस फंक्शन में हेमा मालिनी को अपनी एक फिल्म में काम करने के लिए मना रहे थे. वे हेमा मालिनी के साथ बालकनी में बातें कर रहे थे. पामेला ने रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब संगीत कार्यक्रम चालू हुआ, तब उन्होंने भी गाना गाया था. यश अंदर आए और उनके गाने की तारीफ की. उनके बीच सिर्फ इतनी सी बात हुई.
फिल्मकार यश चोपड़ा की पत्नी पामेला का निधन.
शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे भाई बाआर चोपड़ा
यश और पामेला की पहली मुलाकात के कुछ महीनों बाद, यश के बड़े भाई बीआर चोपड़ा और उनकी पत्नी सिमी ग्रेवाल की मां के पास यश चोपड़ा की शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे. उन्होंने यश के साथ पामेला की शादी की बात चलाई. पामेला के पिता मोहिंदर सिंह जो आर्मी में थे, शुरुआत में इस प्रस्ताव से झिझके, क्योंकि चोपड़ा परिवार उनकी तुलना में काफी अमीर थे. सिमी ग्रेवाल ने बताया, ‘मेरी मां ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे सब संभाल लेंगी. वे उनका (पामेला) ध्यान अपनी बेटी की तरह करती थीं.’
शादी के बाद सिमी ग्रेवाल से बढ़ीं दूरियां
वक्त बीतने के साथ, पामेला और सिमी ग्रेवाल के बीच दूरियां बढ़ने लगीं, जिसकी वजह सिमी को कभी समझ नहीं आई. वे कहती हैं, ‘अजीब बात है, पर यश से शादी के बाद वे खुद को हमसे दूर करती गईं, जिससे हम सबको तकलीफ हुई. हम समझ नहीं पाए कि ऐसा क्यों हुआ. हालांकि, हम आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में जाते थे, आखिर में वह भी बंद हो गया.’
74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
सिमी 2012 में यश चोपड़ा के अंतिम संस्कार में पामेला से मिली थीं. वे कहती हैं, ‘जब हम बात करते हुए हंसी-मजाक करते थे, तब भी यह जानने का मौका नहीं मिला कि आखिर हमारे बीच क्या हुआ था.’ बता दें कि पामेला चोपड़ा ने 20 अप्रैल को 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Yash raj
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 07:00 IST