हाइलाइट्स
आईपीएल 2023 में CSK ने SRH को 7 विकेट से हराया था
मैच के बाद धोनी ने हैदराबाद के खिलाड़ियों को दिया गुरु ज्ञान
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था. ये सीएसके की इस सीजन में चौथी जीत थी. धोनी ने इस मैच में कमाल की कप्तानी तो की है, साथ ही विकेट के पीछे भी अपना लोहा मनवाया. धोनी ने मैच में 1 रन आउट, एक मैच लपका और शानदार स्टम्पिंग की. माही का सिर्फ मैच पर ही प्रभाव नहीं रहा. मैच के बाद भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों से काफी देर बात की. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें हैदराबाद के एक-दो नहीं, पूरे 11 खिलाड़ी हाथ बांधकर धोनी की बात सुनते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो के सामने के आने से सोशल मीडिया पर हर कोई धोनी की लीडरशिप स्किल की तारीफ कर रहा है. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब धोनी आईपीएल में युवा खिलाड़ियों के साथ बात करते नजर आए हैं. इसी सीजन में वो अलग-अलग टीमों के कई युवाओं को टिप्स देते नजर आ चुके हैं. जब धोनी हैदराबाद के खिलाड़ियों से चर्चा कर रहे थे, तब फील्डिंग के कोच और टैलेंट सर्च की जिम्मेदारी निभाने वाले हेमंग बदानी भी बड़े गौर से धोनी बात सुन रहे थे. वीडियो में उमरान मलिक, अब्दुल समद नजर आ रहे हैं. धोनी भी एक गुरु की तरह अपने शागिर्दों को खेल की बारीकियां समझाते दिखे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CSK vs SRH, IPL 2023, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 14:51 IST